लोहिया ट्रस्ट में मुलायम सिंह यादव ने प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान अटकलें लगाई जा रही थीं कि शायद मुलायम सिंह यादव कोई बड़ा फैसला लेंगे. लेकिन मुलायम सिंह यादव ने कहा कि वो कोई पार्टी नहीं बनाने जा रहे हैं. वहीँ उन्होंने बीजेपी को भी जमकर कोसा. साथ ही अखिलेश यादव पर भी तीखे प्रहार किये. वहीँ पीसी के बाद अखिलेश का जवाब (akhilesh yadav tweet) भी आया.
पीसी के बाद अखिलेश यादव का ट्वीट:
मुलायम सिंह यादव की प्रेस कांफ्रेंस ख़त्म होने के बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट किया.
नेताजी ज़िंदाबाद समाजवादी पार्टी ज़िंदाबाद
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 25, 2017
- मुलायम सिंह यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश पर हमला बोला था.
- वहीँ उन्होंने सभी समाजवादियों को एक मंच पर आने की अपील की थी.
- साथ ही उन्होंने बेटे के रूप में अखिलेश भी दिया था.
- शिवपाल यादव ने न आने को लेकर भी मुलायम सिंह यादव ने बात की.
- उन्होंने कहा कि एक जरुरी काम से वो इटावा में हैं.
- वहीँ उन्होंने कहा कि वो न शिवपाल के साथ हैं और न अखिलेश के.
- वो केवल समाजवादी पार्टी के साथ हैं.
मुलायम सिंह यादव की PC के संबोधन के मुख्य अंश(mulayam singh press conference):
- केंद्र सरकार के 3 साल में कोई वायदा पूरा नही हुआ.
- पेट्रोलियम को जीएसटी में लाना चाहिए.
- नोटबन्दी ने लोगों की कमर तोड़ दी.
- बीएचयू में लड़कियां सुरक्षित नही हैं.
- सरकार ढंग से काम नही कर पा रही.
- मुलायम- बीएचयू में लड़कियां सुरक्षित नही हैं.
- BHU में छेड़खानी हो रही है।
- साम्प्रदायिकता बढ़ी है, कभी इतने साम्प्रदायिकता नहीं रही.
अखिलेश यादव पर वार(mulayam singh press conference):
- मैंने पढ़ाई दवाई सिंचाई का सिर्फ नारा ही नही दिया था बल्कि करके दिखाया था.
- यूपी सरकार की कथनी और करनी में बहुत फर्क है.
- पुत्र हैं तो अखिलेश को आशीर्वाद है.
- अखिलेश के निर्णयों से सहमत नहीं हूं.
- निर्णय छोड़िए बाद में बताएंगे बहुत जल्दी आज नही बताऊंगा.
- 3 महीने का वक़्त मांगा था लेकिन उसने पिता की नही सुनी.
- शिवपाल ज़रूरी काम से इटावा में है.
- जो वादा नही पूरा कर सकता वो कभी भविष्य ने सफलता नही पा सकता.
- देश के एक बड़े नेता ने पहले ही कह दिया कि जो बाप का नही वो देश का क्या होगा.
- आज कोई नई पार्टी नहीं बना रहा हूं,अखिलेश से ही पूछिए आस्तीन का सांप कौन है.