पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है.
ट्वीट कर बोला योगी सरकार पर हमला:
- अखिलेश यादव ने आज ट्वीट किया.
- उन्होंने कहा कि सूबे की कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है.
- किसानों से पूर्ण कर्ज माफ़ी के वादे नाउम्मीदगी भी है.
- उन्होंने कहा कि चुनावी वादे क्या सरकार बनाने के लिए थे.
- अखिलेश यादव ने सहारनपुर हिंसा पर भी हमला बोला था.
- सहारनपुर हिंसा के दौरान भी सपा ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.
- सपा ने प्रदेश स्तर पर योगी सरकार के खिलाफ अभियान चलाया था.
- जिला-अध्यक्षों ने डीएम को ज्ञापन देकर सहारनपुर हिंसा के प्रति रोष व्यक्त किया था.
कानून-व्यवस्था बिगड़ती जा रही है और किसानों से किये गये पूर्ण कर्ज़ माफी के वादे की नाउम्मीदगी भी। चुनावी वादे क्या सरकार बनाने के लिए थे!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 3, 2017
NEET में धांधली को लेकर अखिलेश यादव से मिला छात्रों का एक दल!
- अखिलेश यादव समय-समय पर योगी सरकार पर हमला बोला है.
- उन्होंने पहले भी कहा था कि सपा के कार्यकाल में अपराध पर उनकी तस्वीर दिखाई जाती थी.
- लेकिन अब अपराध पर योगी सरकार की तस्वीर मीडिया में नहीं दिखाई जाती है.
- उन्होंने कहा कि योगी सरकार अपने वादे नही पूरे कर रही है.
- भगवाकरण कर लोगों को डराकर शासन करने की कोशिश की जा रही है.