उत्तर प्रदेश की सत्तासीन समाजवादी पार्टी में चल रहे सियासी घमासान के बीच सपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव प्रो रामगोपाल यादव के द्वारा बुलाये गए अधिवेशन में आज अखिलेश यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया। अखिलेश को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने के बाद भले ही सपा में तनातनी और बढ़ गयी हो लेकिन अखिलेश समर्थको में इस बात से जबरदस्त ख़ुशी की लहर छाई है।इसका ताजा उदाहरण आज ताजनगरी के आगरा के हरीपर्वत चौराहे पर देखने को मिला जहाँ किन्नर भी अखिलेश जिंदाबाद के नारे लगाते हुए बधाई गीतों के साथ जमकर ठुमकते और थिरकते दिखाई दिए।
किन्नरों ने रास्ते से गुजरने वाले हर व्यक्ति को खिलाई मिठाइयाँ
- अखिलेश को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने के बाद उनके समर्थको में ख़ुशी की लहर छा गई है।
- महिलाओं और पुरुषों ने ही नही बल्कि किन्नरों ने भी इस बात का जमकर जश्न मनाया।
- बता दें कि आगरा के हरीपर्वत चौराहे पर किन्नर भी अखिलेश जिंदाबाद के नारे लगाते ,बधाई गीतों और जमकर ठुमकते और थिरकते दिखाई दिए।
- यही नही किन्नरो ने झोली भर भर कर अखिलेश को दुआएं दी और लोगो को मिठाइयां खिलाई।
- इस दौरान किन्नर काजल राठौर ने कहा की अखिलेश भैया ही असली मर्द हैं और जो हुआ है वही होना चाहिए था यह बिलकुल ठीक हुआ है।
- हम किन्नरो की दुआएं उनके साथ हैं।
- बता दें की अखिलेश को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की घोषणा के बाद सपा नेता मदन मोहन शर्मा और सचिन चतुर्वेदी ने मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया था।
- लोगो को अखिलेश की लोकप्रियता जताने का इससे बड़ा काम और कुछ नही लग रहा था।
https://www.youtube.com/watch?v=JJPqZLrOhGA&feature=youtu.be
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Agra
#akhilesh supportar self immolation
#Akhilesh Yadav
#akhilesh yadav supporters burned effigy shivpal
#BJP
#eunuchs
#kinnar
#Mulayam Singh Yadav
#prof ramgopal yadav
#ramgopal yadav
#shivpal yadav
#transgender
#अखिलेश यादव
#अखिलेश समर्थक आत्मदाह
#जेडीयू
#बीजेपी
#महंत योगी आदित्यनाथ
#मुलायम सिंह यादव
#रामगोपाल यादव
#शिवपाल यादव
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....