उत्तर प्रदेश चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी द्वारा बीते दिनों समाजवादी विकास रथ यात्रा निकल कर चुनावी शंखनाद कर दिया गया है। हालांकि उस रथ यात्रा में सीएम अखिलेश अपने रथ का उपयोग नहीं कर पाए थे क्योंकि कुछ दूर चलकर उसमे कुछ तकनीकी खराबी आ गयी थी। मगर अब अखिलेश यादव का ‘हाइटेक रथ’ पूरी मरम्मत के बाद एक बार फिर अपनी यात्रा पर जाने को तैयार है।
विकास से विजय की ओर फिर जाएँगे अखिलेश :
- समाजवादी पार्टी कार्यालय से पता चला है कि विकास रथ में आयी खराबी अब ठीक हो गयी है।
- जल्द ही सीएम अखिलेश यादव फिर से इसमें सवार होकर यूपी फ़तेह करने के अपने अभियान का आगाज करेंगे।
- समाजवादी विकास रथ यात्रा का दूसरा चरण सीएम अखिलेश द्वारा 14 नवम्बर को झांसी में शुरू होगा।
- दुनिया में गाड़ियां बनाने वाली सबसे महंगी कम्पनी मर्सिडीज द्वारा तैयार इस बस के खराब होने पर सभी मायूस हो गए थे।
- इसके बाद विकास रथ ठीक होने में देर होने पर अखिलेश कार पर ही निकल गये थे।
यह भी पढ़े : हर नागरिक भ्रष्टाचार से परेशान है: बसपा सुप्रीमो
- मर्सडीज बेंज द्वारा तैयार यह हैतेक रथ 10 पहियों वाला है जिसे अखिलेश यादव की सुरक्षा का पूरा ध्यान रख्रते हुए बनाया गया है।
- बुलेटप्रूफ बॉडी, अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त यह रथ सीएम की जेड प्लस सुरक्षा के मानकों के अनुसार तैयार है।
- इस विकास रथ को अन्दर से 2 भागो में बाँट दिया गया है।
- रथ के पहले हिस्से में अखिलेश का छोटा कार्यालय है, जहां पांच-छह लोगों के साथ बैठक कर सकते हैं।
- वहीं रथ के दूसरे हिस्से में रसोई, शौचालय तथा बाथरूम इत्यादि की व्यवस्था की गयी है।
यह भी पढ़े : नोट बदलने के लिए ऐसे भरें फार्म, डाऊनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें