समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में सपा ने अपने संगठन को बढ़ाते हुए कई अन्य दलों के नेताओं को पार्टी में शामिल कराना शुरू कर दिया है। इस बीच आज लखनऊ में अखिलेश यादव ने सपा पदाधिकारियों की बैठक बुलाई थी जिसमें अखिलेश यादव ने बयान देते हुए एक शख्स को कड़ी चेतावनी दे दी है।
अखिलेश का संबोधन :
समाजवादी छात्रसभा के पदाधिकारियों को बधाई, सभी को लोहड़ी की बधाई। समाज में कुछ ऐसी ताक़तें घुस गई हैं जो जात, धर्म के नाम पर तोड़ रही हैं। नौजवान को इन ताक़तों से सावधान रहने की ज़रूरत है। इतने युवा किसी पार्टी के पास नहीं, जितने सपा के पास हैं। सदन में भी सपा के सबसे ज्यादा युवा एमएलसी हैं। हमारी पार्टी संगठन की पार्टी, कभी कभी पार्टी में अनुशासन नहीं दिखता। जिनसे हमारा मुक़ाबला है वो झूठा प्रचार करने में आगे। नई पीढ़ी का रिश्ता टेक्नोलोजी से ज़्यादा है। अयोध्या में सरकारी हेलिकॉप्टर को पुष्पक विमान बना दिया, राम, लक्ष्मण सीता को लाए उससे बाद में मोबाइल पर उन सीता की तस्वीर आई। टेक्नोलॉजी के दौर मे आज कुछ नही छुप सकता। युवा इसका बेहतर इस्तेमाल करें।
अखिलेश ने दी चेतावनी :
लखनऊ में कानून व्यवस्था के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि कप्तान साहब अपराधियों को पकड़ने की जगह पर किसानों को बंद कर रहे हैं। क्या वे सीएम से कहकर किसानों को उनके आलू की कीमत दिलवा सकते हैं। तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि सपा सरकार बनने पर उन्हें यश भारती से सम्मानित किया जायेगा। अखिलेश ने बताया कि 27 जनवरी को पूरे प्रदेश में किसानों की समस्या को लेकर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा। इस दौरान लखनऊ एसएसपी दीपक कुमार द्वारा आलू काण्ड में सपा का नाम लेने पर अखिलेश ने कहा कि कप्तान अपनी हैसियत में रहें तो अच्छा है।
ये भी पढ़ें : बीजेपी सांसद व विधायक समर्थकों के बीच चले लात-घूसे