लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार (नौ सितंबर) को रामपुर में आजम खान के परिवार से मुलाकात करेंगे. अखिलेश के रामपुर दौरे को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है.
- रामपुर में अभी भी धारा 144 लागू है.
- खुफिया विभाग अलर्ट है.
- प्रशासन टकराव की आशंका के चलते सतर्क है.
- सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने शनिवार को बताया, “अखिलेश यादव नौ सितंबर को लखनऊ से कार से 10 बजे बरेली प्रस्थान करेंगे.
- बरेली में पार्टी के पूर्व विधायक सियाराम सागर के निधन पर उनके घर शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद शाम करीब चार बजे रामपुर पहुंचेंगे.
रामपुर आजम खान के परिवार और अन्य कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
- उनका नौ सितंबर को रामपुर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है.
- बता दें कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने आजम खान के समर्थन में प्रेस कन्फ्रेंस करके पार्टी कार्यकर्ताओं से संघर्ष करने का आह्वान किया था.
- मुलायम ने एसपी कार्यकर्ताओं और नेताओं से आजम खान के समर्थन में खड़े होने को कहा था.
- उन्होंने कहा था कि “पार्टी आजम खान के मामले में चुप नहीं बैठेगी.
- जरूरत पड़ी तो मैं भी आगे आऊंगा.
- आजम खान की बेइज्जती का कार्यकर्ता विरोध करें.
- रामपुर से सपा सांसद आजम खान के खिलाफ आजम खान पर भैंस चोरी, किताबें चोरी, मूर्ति चोरी जैसे मामले भी दर्ज कराए गए हैं.
- यही नहीं जबरन जमीनों पर कब्जा करने, पेड़ काटने जैसे मामले भी उन पर दर्ज हैं.
- करीब 81 केस आजम खान के खिलाफ दर्ज किए जा चुके हैं.
- उन्हें भूमाफिया घोषित किया जा चुका है.
- आजम के समर्थन में सपा नेताओं ने प्रदर्शन भी किया था,
- अखिलेश यादव ने विरोध भी जताया था.
- फिलहाल आजम खान कहां हैं कोई नहीं जानता लेकिन उन पर गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है.
- उनके परिवार के लोग और समाजवादी पार्टी के नेता सत्ताधारी बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं लेकिन बीजेपी नेताओं ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.
- आजम खान के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी हो गया है.
- तीन मामलों में कोर्ट से उनकी गिरफ्तारी का वारंट जारी हुआ है.
[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]