Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

19 और 20 जुलाई को मध्य प्रदेश दौरे पर जायेंगे अखिलेश यादव

2019 के लोकसभा चुनावों को लेकर समाजवादी पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही बीजेपी को घेरने और संगठन का विस्तार करने के लिए अखिलेश यादव ने सपा का प्रचार उत्तर प्रदेश से बाहर शुरू कर दिया है। लोकसभा चुनावों के पहले देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं जिनमें से अधिकतर बीजेपी शासित हैं। इन चुनावों में अपनी किस्मत आजमाने की सपा ने भी तैयार्र कर ली है।

मध्य प्रदेश जायेंगे अखिलेश यादव :

लोकसभा चुनावों के पहले मध्य प्रदेश में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव 19 जुलाई को राज्य का 2 दिवसीय दौरा करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि अखिलेश यादव पार्टी संगठन को विस्तार और मजबूती देने के लिए काम कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को बूथ स्तर तक सक्रिय और सुदृढ़ करने के लिए प्रयत्नशील हैं तो दूसरी ओर अन्य प्रदेशों में भी संगठन का विस्तार करने पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। इससे समाजवादी पार्टी को राष्ट्रीय पहचान मिलने में देर नहीं होगी।

230 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी :

सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने बताया कि बिहार, गुजरात के अलावा कर्नाटक तथा उत्तराखण्ड के विधानसभा में समाजवादी पार्टी पिछले दिनों चुनाव मैदान में उतरी थी और अब मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 19 और 20 जुलाई को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। वे भोपाल में मध्य प्रदेश के कार्यकर्ताओं से बात करेंगे और विधानसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा होगी। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ और झारखंड में भी होने वाले विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी के अपने प्रत्याशी होगें।

ये भी पढ़ें- आर्यन अस्पताल में बिना डॉक्टर मरीज का ऑपरेशन, वीडियो वायरल

लेखपाल अवधेश सिंह 90 हजार की घूस लेते गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा

ये भी पढ़ें- पुलिस के डर से बलात्कार पीड़ित मुस्लिम परिवार ने मंदिर में ली शरण

Related posts

इन्वेस्टर्स समिट: मुख्यमंत्री से मिलेंगे एयर इंडिया सैट्स के सीईओ

Sudhir Kumar
7 years ago

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने खैर इंटर कालेज के मैदान में जनसभा को संबोधित कर मंच से 3700 करोड़ की एक सड़क योजना का शिलान्यास किया,1290 करोड़ की 34 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण किया, झांसी के चिरगांव से लेकर हमीरपुर तक बनने वाली सड़क का काम 48 घंटे के अंदर शुरू होगा।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

बसपा सुप्रीमो की रैली संपन्न, 3 लोग चढ़े ‘मौत की भेंट’!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version