उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव के लिए जहाँ भाजपा से सीएम योगी खुद प्रत्याशियों का प्रचार कर रहे हैं वहीँ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव में प्रचार से दूरी बनाई हुई है। अब अखिलेश के ऐसा करने के कारण का भी खुलासा हो गया है।
-
ये है अखिलेश के प्रचार न करने का कारण :
- यूपी के निकाय चुनाव के लिए भाजपा नेताओं की पूरी फ़ौज अभियान में लगी हुई है।
- सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम के साथ ही मंत्रीपरिषद के कई मंत्री भी प्रचार कर रहे हैं।
- भाजपा विधानसभा चुनाव की तरह ही निकाय चुनाव में जीतने का दावा कर रही है।
- मगर मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने इस चुनाव में ज्यादा ताकत नहीं लगाई है।
- सपा के अन्य नेता तो प्रचार कर रहे हैं मगर अध्यक्ष अखिलेश यादव इससे दूर बने हुए हैं।
- लखनऊ में अखिलेश यादव से नेताओं ने 6 जनसभाओं के लिए समय की मांग की थी।
- मगर अब खबर आ रही है कि अखिलेश यादव किसी प्रत्याशी के लिए प्रचार नहीं करेंगे।
- सूत्रों से खबर है कि गुजरात के विधानसभा चुनाव के लिए अखिलेश का कार्यक्रम तय हो चुका है।
- इसी कारण वे लखनऊ में प्रत्याशियों के लिए शायद ही प्रचार करते दिख पायेंगे।
- इसके बाद भी लखनऊ के सपा अध्यक्ष का कहना है कि सभी प्रत्याशी भारी मतों से जीतेंगे।
- साथ ही बताया कि अब तक अखिलेश की तरफ से प्रचार के लिए कोई मंजूरी नहीं मिली है।