बीते 22 नवंबर को समाजवादी पार्टी के संरक्षक और यूपी के 3 बार मुख्यमंत्री रह चुके मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन था। सपा में नेताजी के नाम से मशहूर मुलायम के जन्मदिन पर उनके पुत्र और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने पिता के घर जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान अखिलेश यादव के साथ उनका बेटा अर्जुन और बेटी अदिति भी मौजूद थी। मुलायम ने भी अखिलेश और बाकी लोगों के आने से काफी प्रसन्न दिखाई दिए थे।
पैर छूकर लिया आशीर्वाद :
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पिता मुलायम सिंह यादव के घर जाकर उनका आशीर्वाद लिया, जन्मदिन की बधाई दी और मध्य प्रदेश में पार्टी के चुनाव प्रचार पर निकल गये। हालाँकि पिछली बार की तरह इस बार भी मुलायम के जन्मदिवस समारोह से शिवपाल की दूरी साफ तौर पर देखने को मिली। शिवपाल द्वारा आयोजित जन्मदिवस समारोह में मुलायम सिंह यादव नहीं पहुंच सके थे।
सपा कार्यालय पर बोलते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा कि कुछ लोग पार्टी तोड़ने में लगे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि उनका इशारा शिवपाल या अपने पूर्व साथी अमर सिंह की ओर हो सकता है। इस बयान को मुलायम का अखिलेश के लिए रिटर्न गिफ्ट माना जा रहा है।
बेटे और भाई के साथ दिखते हैं मुलायम :
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव कभी अपने बेटे अखिलेश के साथ खड़े दिखते हैं तो कभी भाई शिवपाल यादव के साथ। इसके अलावा मुलायम शिवपाल की तारीफ भी करते हैं और अखिलेश की तारीफें करते दिखाई देते हैं। हालाँकि मुलायम सिंह यादव अपने जन्मदिन के मौके पर लखनऊ में रहे और रात में अपने आवास पर बेटे, बहू, पोता व पोतियों व निकट के संबंधी व मित्रों के साथ बैठे।
सपा में एक समय ऐसा भी आया था जब आजम व अमर सिंह के बीच बढ़ती रार के चलते मुलायम को अपना जन्मदिन रामपुर व सैफई में अलग-अलग मनाना पड़ा था। इस दौरान प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार थी और उनकी सरकार में कैबिनेट मंत्री आजम खां ने रामपुर में उन्हें बग़्घी बिठाकर खूब सम्मान कराया तो अमर सिंह ने सैफई पहुंचकर उनके जन्मदिन समारोह में शिरकत की थी।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”ये भी पढ़ें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]