डिजिटल इंडिया की थीम को अब प्रदेश में यूनिवर्सिटी स्तर पर भी अपनाना शुरू किया जा रहा है। इसी के चलते लखनऊ स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) यूपी की पहली डिजिटल यूनिवर्सिटी बनने जा रही है। दरअसर एकेटीयू रिलायंस जियो के साथ मिलकर पूरे परिसर कोई वाई-फाई जोन में तबदील करने जा रही है। इसके अलावा जल्द ही एकेटीयू के न्यू कैम्पस में गूगल की लैब लगेगी।

कैंपस होगा जियो वाई-फाई जोन

  • एकेटीयू के वाईस चांसलर प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने बताया कि यूनिवर्सिटी का जानकीपुरम विस्तार में न्यू कैंपस बन कर तैयार है।
  • इस कैंपस के लिए रिलायंस जियो के साथ मंगलवार को एक करार (एमओयू) हुआ है।
  • इसके तहत जियो कैंपस में वाई फाई सेटअप लगाने जा रहा है।
  • एमओयू के अनुसार रिलायंस जियो निःशुल्क रूप से अपना सेटअप न्यू कैंपस में लगायेगा,
  • जियो एक साल तक यूनिवर्सिटी द्वारा उपलब्ध कराये गए यूजर डेटाबेस को मुफ्त वाई फाई सुविधा देगा।
  • पाठक के अनुसार ये सेटअप लगने में 3 आह का समय लगेगा।
  • जिसके बाद परिसर में हाईस्पीड वाई-फाई इंटरनेट सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।
  • उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में ऑनलाइन टीचिंग और लर्निंग को सफल बना भी चुनौती है।

न्यू कैंपस में बनेगा गूगल का लैब

  • लखनऊ की एकेटीयू छात्रों के लिए खुद को डिजिटल स्तर पर मजबूत कर रही है।
  • डिजिटल और रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए एकेटीयू ने गूगल से बात की है।
  • इसके तहत गूगल यूनिवर्सिटी के न्यू कैंपस में अपना लैब सेट-अप करेगा।
  • अब तक छात्रों को गूगल लैब में ट्रेनिंग लेने के लिए यूपी से बाहर जाना पड़ा था,
  • लेकिन अब यह सुविधा एकेटीयू में उपलब्ध होगी।
  • इस लैब में छात्र-छात्राओं को एंड्रॉयड डेवलेपमेंट की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग मिलेगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें