वाराणासी : uttarpradesh.org की टीम इस बार पहुंची वाराणासी के खिड़किया घाट पर जहाँ 02 सितम्बर 2018 को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में खिड़कियां घाट पर गंगा में उतरे हाईटेक क्रूज़ ‘अलकनंदा क्रूज’ का उद्धघाटन किया था जो पर्यटकों के लिए चलाया जा रहा है।
- आपको बता दें कि इस क्रूज से पर्यटकों को काशी के पूरी घाटो के दर्शन के साथ गंगा आरती का भी दर्शन करवाया जाता है।
- हमारे संवाददाता चुनावी बातो को लेकर पूछा सबसे पहले उन लोग ने हमे बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आते ही बनारस में बहुत ही विकास हुआ है.
- हमने तो बस सुना था इस क्रूज के बारे में मगर हम सभी ने ये देखा यहां आकर की वाराणसी में कितना विकास हुआ है और ये क्रूज चलाया जा रहा है जो सिर्फ विदेशो में ऐसी सुविधा देखने को सुनने को मिलती थी मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वो कर दिखाया जो कोई किया नही था।
Q2 – हमारी टीम ने उनसे पूछा किया क्या प्रधानमंत्री के इस विकास से संतुष्ट है
जवाब – तो उन लोगो का जवाब था हाँ हम प्रधानमंत्री मोदी के विकास से सन्तुष्ट भी है और आगामी लोकसभा चुनाव 2019 में भी मोदी जी डंके की चोट पर पीएम बनने वाले है।
Q3 – हमारा तीसरा प्रश्न था उन लोगो से हाल ही में हुये 5 राज्यो विधानसभा को लेकर कांग्रेस की जीत हुई है तो क्या ऐसा लगता है कि 2019 में भाजपा सरकार बनाएगी ?
जवाब – उनका जवाब था जी हाँ 2019 में भाजपा की ही सरकार बनेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी और भाजपा सरकार में बहुत विकास हो रहा इससे पहले विकास ऐसा हमने बनारस में देखा भी नही इससे पहले बनारस में गंगा घाट पर गंदगी ही फैली रहती थी।
क्या खास है अलकनंदा क्रूज में आइये जानते है
- आपको बता दे को इस क्रूज में यात्रा करने के लिए होने लोगो को 750 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
- वही इस क्रूज में 60 लोगों के नीचे और 30 लोगों के ऊपर बैठने की क्षमता है।
- यही क्रूज खिड़किया घाट से लेकर पर्यटकों को राजघाट तक ले जाएगा।
- फिर यह क्रूज उसी स्थान पर पुनः आएगा इसी दौरान पर्यटकों को घाटों के दर्शन के अलावा जगह-जगह होने वाली विश्व-प्रसिद्ध गंगा आरती भी दिखाई जाती है।
- यह क्रूज दो मंजिला इसमें नीचे का डेक पूरी तरह से एयर-कंडीशन्ड है।
- इसमें सेमीनार और पार्टी आर्गनाइज की जा सकती है।
- इसकी दीवार पर ऑडियो-विजुअल सिस्टम चलाने की भी व्यवस्था की गई है।
- इसका इस्तेमाल कॉर्पोरेट इवेंट्स के लिए किया जा सकेगा।
- इसके अलावा इसमें बायो-टॉयलेट की सुविधा है ताकि किसी भी तरह से कोई गंदगी गंगा के पानी में न मिलने पाए।
- इस हॉल के साथ ही पैंट्री की भी व्यवस्था की गई है ताकि टूरिस्ट्स को ब्रेकफास्ट, स्नैक्स और लंच परोसा जाता है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UPNEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]