नाम बदलने की कवायद में आज राजधानी लखनऊ के कई इलाकों और सड़कों के नाम बदल दिए गये हैं. लखनऊ नगर निगम कार्य समिति की बैठकक में ये फैसला लिया गया. जिसमें इंदिरा नगर के डी ब्लाक स्थित पार्क सहित, आलमबाग और जेल रोड मार्ग तक के नाम बदल दिए गये.
डी ब्लॉक में भवन संख्या 305 के सामने बने पार्क का नाम बदला:
आज राजधानी लखनऊ में नगर निगम कार्यसमिति की बैठक हुई. इस बैठक में शहर के कई मार्गों सहित चौराहों और पार्कों के नाम बदलने का फैसला लिया गया. इसी कड़ी में इंदिरा नगर, आलमबाग, जेल रोड मार्ग का नाम बदल दिया गया.
इनमें इंदिरा नगर के डी ब्लॉक में भवन संख्या 305 के सामने बने पार्क का नाम बदलकर भगवान परशुराम कर दिया गया. वहीं शिव शक्ति और आसोदा राम आश्रम से लेकर आलमबाग चौराहे तक के रास्ते का नाम भी बदल गया. इस मार्ग का नाम संत कंवरराम मार्ग रखा गया.
#kikiChallenge बना जानलेवा, यूपी पुलिस ने की चुनौती न लेने की अपील
आलमबाग मार्ग हुआ संत कंवरराम मार्ग:
बता दें कि आलमबाग चौराहे का नाम भी बदल गया हैं. अब से आलमबाग चौराहे को अमर शहीद संत कंवरराम चौराहा कहा जायेगा. इतना ही नहीं दीनदयाल उपाध्याय स्मृति वाटिका से जेल रोड चौराहे तक जाने वाले मार्ग का नाम भी रख दिया गया है. इस मार्ग का नाम दीनदयाल उपाध्याय रखा गया है.
वहीं इंदिरा नगर स्थित मैथिलीशरण गुप्त वार्ड में बने रैन बसेरा का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेई रैनबसेरा रखा गया है.