बैठक में शराब एसोशियन ने नीति पर पुनर्विचार कने के लिए सरकार से मांग की है। जिले के सारे आबकारी नीति के खिलाफ शराब कारोबारी। बैठक में सरकार की आबकारी नीति का जताया गया विरोध।
तीन मुद्दों पर शराब एसोशियन ने असमर्थता जताई थी। वहीं मामले में फुटकर व्यापारियों को छिनने की साजिश का आरोप लगाया। शराब एसोशियन ने किसी एक सिंडिकेट को देने की साजिश। अधिकारियों पर गलत पॉलिसी के तहत काम करने का आरोप। ऐसोसियसन में व्यापारियों ने सरकार के अधिकारियों गुमराह कर रहे है। ई लाटरी और हैसियत प्रमाण पत्र का विरोध।
प्रदेश के सैकड़ो कारोबारी विरोध पर उतर आय़े है। ऑन लाइन हैसियत प्रमाण पत्र में समय की बर्बादी।
सार्वजनिक ई लाटरी कराई जाए। सरकार की सार्वजनिक पालिसी पर उठाए सवाल। पोंटिंग चड्ढा ग्रुप को कारोबार देने की साजिश। साजिश के तहत पहले ही हैसियत प्रमाण पत्र तैयार किये गए। छोटे कारोबारियों के साथ हो रहा धोखा। आबकारी नीति के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष एसपी सिंह ने कहा कि एसोसिएशन मामले को लेकर कोर्ट जाएगी।