प्रदेश सरकार द्वारा आबकारी नीति निर्धारण में ई-लॉटरी के द्वारा दुकानों के आवंटन नीति के बाद लखनऊ शराब एसोसिएशन की आपात बैठक हुई। शराब व्यापारियों ने एलोरा होटल में की बैठक की। इस दौरान ई-लॉटरी के माध्यम से दुकान आवंटन प्रक्रिया का शराब कारोबारी ने विरोध किया। सार्वजानिक लॉटरी के पक्ष में कारोबारी ई-लॉटरी के पक्ष में नहीं दिखायी दे रहे है।
आगे पढ़ें शराब एसोशियन ने कोर्ट जाने का किया एलान
बैठक में शराब एसोशियन ने नीति पर पुनर्विचार कने के लिए सरकार से मांग की है। जिले के सारे आबकारी नीति के खिलाफ शराब कारोबारी। बैठक में सरकार की आबकारी नीति का जताया गया विरोध।
तीन मुद्दों पर शराब एसोशियन ने असमर्थता जताई थी। वहीं मामले में फुटकर व्यापारियों को छिनने की साजिश का आरोप लगाया। शराब एसोशियन ने किसी एक सिंडिकेट को देने की साजिश। अधिकारियों पर गलत पॉलिसी के तहत काम करने का आरोप। ऐसोसियसन में व्यापारियों ने सरकार के अधिकारियों गुमराह कर रहे है। ई लाटरी और हैसियत प्रमाण पत्र का विरोध।
प्रदेश के सैकड़ो कारोबारी विरोध पर उतर आय़े है। ऑन लाइन हैसियत प्रमाण पत्र में समय की बर्बादी।
सार्वजनिक ई लाटरी कराई जाए। सरकार की सार्वजनिक पालिसी पर उठाए सवाल। पोंटिंग चड्ढा ग्रुप को कारोबार देने की साजिश। साजिश के तहत पहले ही हैसियत प्रमाण पत्र तैयार किये गए। छोटे कारोबारियों के साथ हो रहा धोखा। आबकारी नीति के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष एसपी सिंह ने कहा कि एसोसिएशन मामले को लेकर कोर्ट जाएगी।
कासगंज मामले में नौ लोग गिरफ्तार
प्रदेश के कासगंज में गणतंत्र दिवस के मौक़े पर शुक्रवार को निकाली जा रही तिरंगा यात्रा के दौरान हुई एक झड़प ने हिंसक रुप ले लिया था। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद कुमार के मुताबिक इस घटना के बाद करीब दो दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है और कासगंज में क़र्फ्यू लगा दिया गया है। पुलिस के हवाले आई रिपोर्टों के मुताबिक हिंसा में एक युवक की मौत हो गई और कुछ अन्य घायल हो गए।
मामले को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कसते हुए मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गिरफ्तारी के बाद मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कप्तान को जमकर फटकार लगायी। पुलिस की इस कार्रवाई से एडीजी आनंद कुमार खुश नहीं है। आईजी क्राइम और आईजी एलओ को तलब कर खुद मामले की मॉनिटरिंग कर रहे है। डीजीपी ओपी सिंह के साथ मुलाकात कर मामले की रणनीति तय की है।
इसी दौरान कासगंज हिंसा मामले में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कहा कि शांतिव्यवस्था के लिए पूरा कोशिश किया जा रहा है। जरूरत पड़ी तो मै भी मौके पर जाने के लिए तैयारा हूं। लापरवाहियों पर कार्रवाई की जाएगी।
कासगंज हिंसा पर बोले ADG LO- किसी शरारती तत्व ने दोबारा हिंसा फैलाने की कोशिश की है, शांति व्यवस्था बहाल करने में टीम जुटी हुई है।