उत्तर प्रदेश में आचार संहिता लागू होने से सख्ती काफी बढ़ गई है। चुनाव आयोग के निर्देश पर यूपी पुलिस ने भी चौकसी बढ़ा दी है। लेकिन शराब तस्कर अब भी आपराधिक गतिविधियों को लगातार अंजाम दे रहे है। यूपी चुनाव में शराब की सप्लाई पूरी करने के लिए तस्कर नेपाल से भी इसकी तस्करी कर प्रदेश में पहुंचा रहे हैं। पुलिस ने नेपाल से लाई गई 2400 बोतल नेपाली शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
नेपाली तस्कर गिरफ्तार
- बलरामपुर के तुलसीपुर थाना क्षेत्र में डॉयल 100 टीम ने इन तस्करों को गिरफ्तार किया।
- तुलसीपुर थाना क्षेत्र में डॉयल 100 की टीम ने तुलसीपुर रेलवे स्टेशन के पास यह कामयाबी हासिल की।
- तरस्करों से नेपाल से बोरे में छुपाकर लाई जा रही 2400 बोतल नेपाली शराब बरामद की गई है।
- पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान राम आसरे के रूप में हुई है।
- जो कि कपिलवस्तु, नेपाल का मूल निवासी है।
- वहीं दूसरे की अभी पहचान नहीं हुई है।
- पुलिस ने यहां पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार को रोका था।
- राम आसरे के पास से 95 हजार रुपए बरामद हुए।
- इनमें 2000 के 47 नोट और 500 के दो नोट शामिल थे।
पुराने नोट के साथ एक अन्य गिरफ्तार
- पुलिस ने यहीं एक अन्य शख्स को चेकिंग के लिए रोका था।
- जिसके पास से कुल 45000 रुपय की करेंसी बरामद हुई।
- इसमें 500 के बंद हो चुके 42 नोट शामिल थे।
- उचित जवाब ना देने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
- जिसकी पहचान सिद्धार्थनगर के कल्लू के रूप में हुई।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें