चंदौली: बिहार चुनाव को प्रभावित करने के लिए शराब तस्करों ने दूध के टैंकर में विदेशी शराब की तस्करी का नया तरीका अपनाया ।
बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो चुका है और अभी दो चरणों में मतदान होने बाकी लेकिन मतदान के दौरान बिहार में शराबबंदी के बावजूद अन्य प्रदेशों से शराब की तस्करी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है ।
यही नही शराब तस्कर नित नए तस्करी के प्रयोग कर पुलिस के आंख में धूल झोंकने का प्रयास करते रहते है लेकिन पुलिस की सक्रियता के कारण शराब तस्करों के मंसूबो पर पानी फिरता नजर आ रहा है ।
बिहार चुनाव को प्रभावित करने के लिए एक बार फिर शराब तस्करों ने तस्करी का नया तरीका अपनाया । दूध के टैंकर में विदेशी शराब की बड़ी खेप छुपाकर हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी लेकिन यूपी बिहार सीमा पर पुलिस की मुस्तैदी रंग लाई और शराब तस्करों के मंसूबे पर पानी फिर गया ।
सैयदराजा कोतवाली के नौबतपुर इलाके में यूपी बिहार सीमा पर सर्विलांस और स्वाट टीम के साथ सैयदराजा पुलिस ने शराब की तस्करी के एक ऐसे खेल का पर्दाफास किया है जिसे बहुत ही अनोखे तरीके से अंजाम दिया जा रहा था ।शराब तस्करों ने पुलिस की नजरों बचने के लिए शराब की पेटियों को दुग्ध वाहन नुमा कंटेनर में छुपाया था ।
ताकि किसी को शक ना हो और शराब की इस खेप को आराम से बिहार में ले जाया जा सके ।लेकिन यूपी बिहार बॉर्डर पर चौकसी के चलते इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है ।
जिसमें एक बिहार का रहने वाला है और चार हरियाणा के रहने वाले हैं ।पुलिस ने शराब की एक बड़ी खेप को भी बरामद किया है ।जिसे दुग्ध वाहन नुमा कंटेनर में छुपा कर ले जाया जा रहा था ।
बरामद शराब की कीमत लगभग 12 लाख रुपए बताई जा रही है ।पुलिस ने इस मामले में सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है ।