यूपी के अलीगढ़ जिले में शुक्रवार सुबह तड़के एक घर में अचानक (aligarh cylinder blast) गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। इस घटना में चार मंजिला आईएम, इमारत ढह गई। विस्फोट इतना भयंकर था कि मलबा दूर दूर स्थित मकानों में जा गिरा। वहीं आसपास के मकानों में भी दरारें पड़ गई हैं।
संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 12649 में डकैती, गोली लगने से कई यात्री घायल
- इस घटना में दो सगे भाइयों के मरने की खबर है।
- वहीं आठ लोग गंभीर रूप से मलबे में दबकर घायल हो गए।
- बताया जा रहा है कि घायलों में तीन की हालत बेहद गंभीर है।
लखनऊ में video blue whale के टास्क को पूरा करने के लिए छात्र ने लगाई फांसी
- घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी के जरिये मलबे को हटाया और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है।
- पुलिस विस्फोट होने के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
- वहीं मौके पर घटनों बाद भी राहत और बचाव कार्य जारी था।
लखनऊ में न्यूज़ चैनल के कैमरामैन पर कातिलाना हमला
घरों के दरवाजे, खिड़कियां हो गईं चकनाचूर
- जानकारी के मुताबिक, बन्नादेवी इलाके के बीमा नगर में गंगाराम ठेकेदार अपने घर में परिवार के साथ रहते हैं।
- शुक्रवार सुबह गैस सिलेंडर में अचानक विस्फोट हो गया।
- विस्फोट इतना भयंकर था कि गंगाराम सहित उसके पड़ोसी शंकर लाल के ढह गए।
- साथ ही ज्वाला देवी, सुंदर सिंह सहित अन्य कई लोगों के मकान व दुकान भी इस घटना में क्षतिग्रस्त हुए हैं।
- हादसा इतना खतरनाक था कि कई घरों के दरवाजे, गाड़ियां, खिड़कियां टूटकर चकनाचूर हो गईं।
- हादसे में गंगाराम ठेकेदार का बेटा अजय उर्फ़ आशू (22) और कुवंरपाल (30) की मौके पर ही मौत हो गई।
संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 12649 में डकैती, गोली लगने से कई यात्री घायल
- जबकि गंगाराम की पत्नी पुष्पा देवी (55),बेटी बबीता (18) ज्योति (19), रीना (23) और पड़ोसी दीपक पुत्र शंकरलाल सहित 8 लोग घायल हुए हैं।
- हादसे की खबर मिलते ही मौके पर एसएसपी राजेश पांडेय, एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव पुलिस फ़ोर्स के साथ पहुंचे।
- पुलिस ने तीन घायलों को जेएन मेडिकल कालेज भर्ती कराया है।
- जबकि पांच लोगों को मलखान सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- मौके पर पुलिस, फायर बिग्रेड, फॉरेंसिक टीम एवं एनडीआरएफ की टीम राहत कार्य में जुटी रही।
- वहीं हादसे की खबर मिलते ही शहर विधायक संजीव राजा समेत कई पार्टियों के पदाधिकारी और नेता घायलों का हालचाल लेने के लिए पहुंचे।
- कुछ लोगों ने इसे बम धमाका बताया है।
- हालांकि पूरा मामला क्या है (aligarh cylinder blast) इसकी पुलिस जांच कर रही है।
लखनऊ में video blue whale के टास्क को पूरा करने के लिए छात्र ने लगाई फांसी
https://youtu.be/t8EkZsLuo4c