प्रशासनिक अधिकारियों के लाख कहने के बाद भी पुलिसकर्मी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला अलीगढ़ जिले का है यहां नशे में धुत एक सिपाही (Drunk policeman) ने ड्यूटी के दौरान रोड पर हंगामा काटा। इस सिपाही को होमगार्ड और अन्य सिपाही रोकते रहे लेकिन तब तक उसने हवा में अपनी सर्विस पिस्टल से दो तीन गोलियां दाग दीं।
वीडियो: कारखाने में अर्धनग्न मिला युवक का शव, हड़कंप!
- हवाई फायरिंग से रोड पर दहशत फैल गई।
- आनन-फानन में सिपाही को पुलिस अपने साथ ले गई।
- यहां से उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया।
- अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
- नशे में धुत सिपाही अलीगढ़ जिले के छर्रा थाने में तैनात बताया जा रहा है।
- वॉयरल हुआ वीडियो सोमवार रात का बताया जा रहा है।
- इस दौरान नशे में धुत्त होकर सिपाही ने सरकारी रिवॉल्वर से अंधाधुंध हवाई फायरिंग की।
सेवानिवृत्त फौजी की बेटी लापता, हाइवे पर हंगामा!
निलंबित किया गया आरक्षी
- छर्रा कोतवाली प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि आरोपी आरक्षी प्रवीण कुमार (1129) मूलरूप से बागपत जिले का रहने वाला है।
- वह 2015 बैच का आरक्षी है।
- प्रवीण की ड्यूटी कोतवाली में थी।
- वह ड्यूटी पूरी करके अपने दोस्तों से मिलने गया था।
आज मुलायम से सहमति मांगेंगे विवेचक!
- आरोप है कि उसने रास्ते में शराब पी इसके बाद सर्विस पिस्टल से हवाई फायर किये।
- घटना का मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वॉयरल कर दिया।
- वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए हैं।
- हालांकि आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
- बता दें कि नशे में धुत पुलिसकर्मियों के कारनामे का यह कोई पहला मामला नहीं है।
- इससे पहले भी कई पुलिस कर्मी कभी थाने में मसाज तो कभी रिश्वत और शराब पीकर हंगामा काटकर महकमें को शर्मसार कर चुके हैं।