अलीगढ़ के एक ही गांव में बढ़ रहें हैं कैंसर के मरीज।
Rupesh Rawat
सूबे के अलीगढ़ जिले के एक ही गांव में कैंसर के मरीजों की बढ़ती समस्या ने प्रशासन को हैरत में डाल दिया है।
अतरौली इलाके में स्थित गाजीपुर गांव में कैंसर के बढ़ते मामलों से जिला प्रशासन परेशान है और चिकित्सा विशेषज्ञों का एक दल इसके कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहा है।
गांव में काम कर रहे गैर सरकारी संगठन ‘कैंसर जागरूकता केन्द्र’ के चिकित्सा विशेषज्ञों के मुताबिक गाजीपुर में पिछले एक साल के दौरान करीब 500 लोगों की स्वास्थ्य जांच में कैंसर के 18 मामले सामने आये हैं।
हालांकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि उन्हें कैंसर जागरूकता केन्द्र की रिपोर्ट के बारे में जानकारी है। वह इस दिशा में जांच करा रहें हैं और सभी संभावित पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है।
इस बात की भी जांच की जा रही है कि कहीं गांव में कैंसर फैलने के पीछे कोई पर्यावरणीय कारण तो नहीं है, उन्होंने कहा कि गांव के आसपास पानी के नमूने भी लिये गये हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं गांव का पानी हानिकारक रसायनों की वजह से दूषित तो नहीं हो गया है।
मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डाक्टर एके रॉय ने बताया कि गांव में पिछले एक साल में कैंसर के छह मामले हुए हैं जिनमें से दो मरीजों की मौत हुयी है।