देश भर में आज हर्षोलास के साथ 68वां गणतंत्र दिवस पर्व मनाया जा रहा है. इस गणतंत्र दिवस पर्व पर स्कूलों और सरकारी कार्यालयों से लेकर सभी प्रतिष्ठित स्थलों पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित क्या गया. यूपी के अलीगढ़ में भी ये 68वां गणतंत्र दिवस समारोह बेहद ख़ास रहा. बता दें कि अलीगढ़ में तीस साल बाद यूनिफार्म पहन कर इंटलिजेंस विभाग ने ध्वाजारोहण किया है.
खुफिया विभाग के लोगों ने खाकी पहन कर किया ध्वजारोहण
- 68वें गणतंत्र दिवस पर्व को आज देश भर में हर्षोलास के साथ मनाया जा रहा है.
- ऐसे में गणतंत्र दिवस के इस ख़ास अवसर पर अलीगढ़ में आज तीस साल बाद यूनिफार्म पहन कर इंटलिजेंस विभाग ने ध्वाजारोहण किया.
- बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर सामान्य पुलिस तो हमेशा पूरी वर्दी धारण करते रहे है, लेकिन इस बार खुफिया विभाग के लोगों ने खाकी पहन कर तिरंगे झंडे को सलामी दी.
- गौरतलब हो कि अलीगढ़ में साल 1985 में इंटेलिजेंस विभाग को जिले में तैनाती मिली थी.
- लेकिन तब से अब तक ये लोग सिविल ड्रेस में ही गणतंत्र दिवस मनाते आ रहे थे.
- लेकिन इस 31 वें साल में खुफिया विभाग के लोगों ने भी सामान्य पुलिस बल की तरह ही झंडे को सलामी दी.
- हालांकि खुफिया विभाग भी पुलिस बल का एक अंग है और इनका भी यूनिफार्म खाकी वर्दी ही है.
- लेकिन फील्ड पर ये कभी भी वर्दी में नजर नही आते.
- इस दौरान 30 साल बाद इन्हें भी आज वर्दी पहन कर राष्ट्रीय पर्व मनाने का सुखद अहसास मिल है.
- इंटेलीजेंस विभाग के अधिकारी का कहना है कि यूनिफार्म में गणतंत्र दिवस मनाकर गौरव महसूस हो रहा है.
ये भी पढ़ें :उर्स मेले के दौरान सैंकड़ों लोगों को मतदान करने की दिलाई गई शपथ !