Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

स्वामी प्रसाद मौर्य ने जिन्ना को महापुरुष बताया, पार्टी से निकालने की उठी मांग

aligarh-muslim-university-jinnah-portrait-swami-prasad-maurya-statement

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में जिन्ना की तश्वीर पर बवाल कम होने का नाम नहीं ले रहा. अब योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने एक विवादित बयान दे कर मामले को और गरमा दिया है. जिसके चलते उनको पार्टी से निकाले जाने की मांग तक उठ गयी.

जिन्ना को बताया महापुरुष:

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के स्टूडेंट यूनियन ऑफिस में पाकिस्तानी संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इसी विवाद में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य भी कूद गये है.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कानपुर में कहा कि जिन्ना भारत के महान पुरुष थे. बंटवारे से पहले जिन्ना का भी देश के लिए योगदान था. अपनी पार्टी के सांसदों और अन्य नेताओं पर हमला बोलते हुए मौर्य ने कहा, ‘ चाहे उनकी ही पार्टी के सांसद या विधायक क्यों न हो ऐसी बयानबाजी करने वालों को वे घटिया किस्म का मानते हैं, क्योकि देश के बंटवारे के पहले जिन्ना का भी योगदान रहा है.’

पार्टी से निकले जाने की उठी मांग:

स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान पर नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने कहा कि उनके इस कृत्य से उत्तर प्रदेश सरकार और बीजेपी की छवि पर देश के अंदर बहुत बड़ा धक्का लगा है. उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, पीएम नरेंद्र मोदी,  सीएम योगी आदित्यनाथ, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे को ट्वीट करते हुए कहा कि अपने बयान के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य देशवासियों से माफी मांगे, अन्यथा उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी से निकाल दिया जाए.

गौरतलब है कि इससे पहले भी स्वामी प्रसाद मौर्य ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि मायावती का शासनकाल, योगी आदित्यनाथ के शासनकाल से बेहतर था. मौर्य के मुताबिक मायावती के राज में भ्रष्टाचार पर लगाम रहता है.

सफाई के बहाने एएमयू से हटाई गई जिन्ना की तस्वीर

Related posts

बहुजन समाज के इतिहास को मिटाने की साजिश की जा रही- सांसद सावित्री बाई फुले

Shivani Awasthi
6 years ago

दहेज एक्ट के मामले में, पति समेत 6 अभियुक्तों को दस-दस साल के सश्रम कारावास की सजा, एडीजी कोर्ट न-3 ने सुनाई सजा.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

अमेठी: पुलिस ने तमंचा कारतूस समेत युवक को किया गिरफ्तार।

Desk
3 years ago
Exit mobile version