उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव से पहले छात्रनेताओं के फाइनल स्पीच का आयोजन किया गया था। छात्रसंघ भवन की प्राचीर से छात्रनेताओं ने अंतिम भाषण में पूरा दम लगा दिया। इस मौके पर छात्रनेताओं के समर्थकों की भीड़ ने भी उत्साहवर्धन किया।
छात्रसंघ चुनाव में गूंजे भगवा आतंक, रोहित वेमुला जैसे मुद्दे:
- सूबे के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव से पहले छात्रनेताओं के फाइनल स्पीच का आयोजन किया गया था।
- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव के मतदान से पहले अंतिम भाषण में बोलने का विषय तो शैक्षणिक संस्थानों का राजनीतिकरण, वरदान या अभिशाप था,
- लेकिन एएमयू के छात्रसंघ की प्राचीर से भगवा आतंक, रोहित वेमुला, दादरी कांड ,राजस्थान का लव जेहाद कांड,ट्रेन में जूनैद हत्याकांड पर वोट मांगे गये।
- इतना ही नहीं छात्रसंघ का चुनाव लड़ रहे छात्रनेताओं ने तीन तलाक व अयोध्या के बाबरी विध्वंस के मुद्दे भी उठाये।
- कश्मीर में युवाओं पर सेना द्वारा पैलेट गन से हमला करने का मामला भी गूंजा।
- जिस पर समर्थकों की तालियां भी बजी। अपने भाषण में एएमयू के कुलपति को भी नहीं बख्शा।
- छात्र नेताओं ने उन्हें भाजपा सरकार का एजेन्ट व चमचा तक बता दिया।
- एएमयू को भगवा रंग में नहीं रंगने देने की बात भी छात्रनेताओं ने की।
- रोहिग्या मुसलमान हो या फिर फिलीस्तीन में मुसलमानो की बात हो ये मुद्दे भी छात्रसंघ चुनाव में बोले गये।
- अपने समर्थन में छात्र नेताओं ने ऐसे मुद्दों को अपने भाषण में अपनाया जिस पर छात्रों की भावनाओं को झकझोरा जाए।
देर रात तक चला छात्रनेताओं का भाषण:
- AMU में छात्र देर रात तक छात्रनेताओं के भाषण छात्र सुनते रहे।
- छात्रसंघ यूनियन का मैदान लोगों की भीड़ से भरा रहा।
- छात्रनेताओं ने अपने पक्ष में वोटरों को लुभाने के लिए छात्रों की समस्याओं के समाधान कराने के वायदे भी किये।
- एएमयू छात्रसंघ चुनाव की खास बात यह है कि, यहां राजनीतिक पार्टियों की दखलदांजी नहीं रहती, और बिना किसी हिंसा के चुनाव होते रहे हैं।
- इस बार छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है।
- अध्यक्ष पद के लिए ठाकुर अजय सिंह, मकशूर अहमद व अबू बकर में मुकाबला है।
- 11 दिसम्बर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक छात्र वोट डाल सकेंगे और शाम को ही मतगणना शुरु हो जाएगी।