गोंडा थाना क्षेत्र के राना गांव में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी है। राना गांव में प्रधानी चुनाव में हारे प्रत्याशी ने एक युवक को वोट नहीं देने के कारण लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट डाला। इतने पर भी उसका मन नहीं भरा तो उस व्यक्ति ने उस व्यक्ति के हाथ-पैर को ईंट से बुरी तरह कुचल दिया। आरोप यह भी है कि जब पीड़ित थाने पहुंचा तो पुलिस ने भी उसे डांट लगा दी।
- पुलिस ने बाद में मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
- गोंडा इलाके के गांव राना में बीते दिनों हुए प्रधानी चुनाव में दबंग छात्रपाल और चोखालाल ने चुनाव लड़ा था।
- चुनाव प्रचार के दौरान छात्रपाल के चचेरे भाई चोब सिंह ओर अन्य भाई वोट मांगने के लिए चोखालाल के भतीजे लीलाधर के घर गए।
- उसने मतदान अपने भाई छात्रपाल के पक्ष में करने को कहा।
- चुनाव परिणाम आने के बाद छात्रपाल ओर चोखेलाल दोनों ही चुनाव हार गए।
- चोबसिंह और उसके समर्थक लीलाधर से दुश्मनी मानने लगे।
- चोबसिंह और उसके समर्थक पहले से घात लगाए बैठे थे।
- लीलाधर गांव के बाहर मंदिर के पास से जा रहा था।
- पहले से मंदिर पर घात लगाए बैठे चोब सिंह और उसके अन्य भाईयों ने लीलाधर को पकड़ लिया।
- चोबसिंह और उसके समर्थकों ने उसे बेरहमी से लाठी-डंडों और ईंटों से पीट-पीट कर घायल कर दिया।
- पुलिस पर मामला दबाने का आरोप है।
पीड़ित अपनी फरियाद लेकर थाने पहुंचा तो आरोप है कि थाना पुलिस ने बिना मेडिकल के मामूली धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर इस मामले को अपने स्तर से दबाने की कोशिश की। इस घटना की सूचना एसपी ग्रामीण डॉ. बृजेश कुमार सिंह को मिलने के बाद एसपी ग्रामीण डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने कहा कि घटना में दोषी लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट में कार्रवाई की जाएगी।