21 जून को योग दिवस के मौके पर अहिल्या बाई होल्कर स्टेडियम में योग का आयोजन किया गया है। लेकिन आज हुई भारी बारिश ने आहिल्या बाई होल्कर स्टेडियम में पानी-पानी हो गया।
बारिश के कारण स्टेडियम हुआ पानी-पानी-
- अलीगढ़ में योग दिवस पर स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में बारिश ने बाधा डाल दी है।
- आज हुई भारी बारिश से आहिल्या बाई होल्कर स्टेडियम पानी-पानी हो गया।
- माना जा रहा है कि जल भराव होने के चलते योग साधकों को परेशानी आयेगी।
- 21 तारीख को योग दिवस के मौके पर अहिल्या बाई होल्कर स्टेडियम में करीब 4 हजार लोगों के लिए योग का आयोजन किया गया है।
- स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम का व्यापक प्रचार किया गया है।
- कार्ड बंट चुके है और काफी पंजीकरण हो चुका है।
https://www.youtube.com/watch?v=vaVcvOHjlx4&feature=youtu.be
हो सकती है व्यवस्था चेंज-
- बारिश के चलते स्टेडियम में जल भराव की स्थिति हो गई है।
- ऐसे में योग की व्यवस्था में परिवर्तन किया जा सकता है।
- स्थिति का जायजा लेने के लिए कमिश्नर व एडीएम ने सिटी स्टेडियम का निरीक्षण किया।
- जल भराव की स्थिति को देखते हुए कार्यक्रम के आयोजक धनीपुर मंडी में योगा कराने की योजना कर रहे है।
यह भी पढ़ें: डॉक्टर्स ने जिन्दा मरीज को बता दिया मृतक!
यह भी पढ़ें: छुटटी लेकर महंत बनने मथुरा पहुंचा पुलिस का सिपाही!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें