अमौसी एयरपोर्ट पर रडार खराब होने के कारण विमान सेवाएं ठप हो गई है। इससे फिलहाल सभी उड़ानें और लैंडिंग तत्काल प्रभाव से रोक दी गई है। कई यात्री विमान घंटों से उड़ान के इंतजार में खड़े हैं। वहीं कई विमान फिलहाल एयरपोर्ट के ऊपर चक्कर काट रहे हैं। लेकिन किसी भी विमान को उड़ान भरने और लैंडिंग करने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
एटीसी में खराबी :
- अमौसी एयरपोर्ट का एयर ट्रैफिक कंट्रोल रडार शाम से खराब हो गया है।
- इस कारण सभी उड़ान और लैंडिंग रोक दी गई है।
- बताया जा रहा है कि इसे ठीक होने में 2 दिन का समय भी लग सकता है।
- ऐसे में 2 दिन तक विमान सेवाएं स्थगित रह सकती है।
- वहीं एयरपोर्ट पर अभी जो विमान मौजूद है, उन्हें ही उड़ान भरने की अनुमति मिल सकती है।
- अमौसी एयरपोर्ट के डायरेक्टर पीके श्रीवास्तव ने कहा है कि करीब 20 फ्लाइट्स रद्द की गई हैं।
- उन्होंने कहा कि इंजीनियर तकनीकी खराबी को ठीक करने में लगे हुए हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें