उत्तर प्रदेश के मेरठ में गुरुवार 22 जून को इसाई समुदाय के लोगों द्वारा पैदल यात्रा का आयोजन किया गया. दरअसल गुजरात की कक्षा 9 की हिंदी पाठ्य पुस्तक में, अध्याय 16, पेज नंबर 70 पर प्रभु यीशु मसीह का अपमान किया गया है. गुजरात सरकार द्वारा प्रभु यीशु मसीह के अपमान व अभद्र टिप्पणियों के विरोध में ही आज मिशन कंपाउंड मेरठ से ये पद यात्रा निकली गई.
कट्टरवाद का अभियान चलाकर किया जा रहा है देश के भाईचारे पर प्रहार-
- ऑल इंडिया ईसाई महासभा के तत्वाधान में आज मेरठ में पैदल मार्च निकाला गया.
- बता दें कि गुजरात की कक्षा 9 की हिंदी पाठ्य पुस्तक में, अध्याय 16, पेज नंबर 70 पर प्रभु यीशु मसीह का अपमान किया गया है.
- इसी मामले को लेकर आज ये पैदल मार्च निकाला गया.
- इस दौरान ऑल इंडिया ईसाई महासभा का कहना था कि भारत में आज जिस प्रकार से अल्पसंख्यक समाज, दलित तथा आदिवासी समाज को निशाना बनाया जा रहा है.
- इससे पता चलता है कि भारत में कट्टरवाद का अभियान चलाकर देश के भाईचारे पर प्रहार किया जा रहा है.
- जिस कारण देश की एकता और अखंडता को खतरा है.
- इसलिए हम सभी धर्म निरपेक्ष प्रदेश क्रिकेट प्रेमियों को एकजुट होकर इस कट्टरवाद शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करना चाहिए.
- पैदल मार्च के बाद इस मामले को लेकर डीएम मेरठ को ज्ञापन भी सौंपा गया.