ऑल इंडिया मजलिसे इत्तिहादुल मुस्लेमीन (एआईएमआईएम) पार्टी ने प्रदेश महासचिव ने बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर बड़ा बयान दिया। पार्टी नेता एआईएमआईएम के लखनऊ स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय में रविवार को यूपी चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा कर रहे थे। यहां पार्टी प्रदेश महासचिव सैयद रफत जुबैर रिजवी ने मायावती कहा कि उनके पास सही सलाह देने वाले नेता नहीं है।
बसपा के साथ यूपी चुनाव में राह तलाश रही एआईएमआईएम
- सैयद रफत जुबैर ने यहां मायावती की बसपा के साथ जुड़ने की मंशा भी जाहिर की।
- उन्होंने कहा कि हम बसपा के साथ यूपी की राजनीति में सहयोग करना चाहते हैं,
- लेकिन मायावती के पास सही सलाह देने वाले लोग नहीं है।
एआईएमआईएम ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट
- एआईएमआईएम ने रविवार को अपने 36 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है।
- पार्टी ने यह लिस्ट तीसरे चरण के उम्मीदवारों के लिए जारी की है।
- जुबैर रिजवी ने इस दौरान कहा, पार्टी के स्टार प्रचार पहले ही चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।
- उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली और राष्ट्रीय अध्यक्ष ओवैसी पश्चिमी क्षेत्रों में प्रचार शुरू कर चुके हैं।
- उन्होंने बताया कि ओवैसी पूरे फरवरी महीने में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थम के लिए पूरे यूपी में प्रचार करेंगे।