देश भर में तीन तलाक का मुद्दा काफी तूल पकडे हुए है. जिसके बाद से देश के उच्चतम न्यायालय में इस मामले में दायर याचिकाओं पर सुनवाई की गई. तीन तलाक के मुद्दे पर आज आल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ‘एआईएमपीएलबी’ ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है.
हलफनामें AIMPLB ने रखी ये बातें-
- तीन तलाक़ के मुद्दे पर आज AIMPLB ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया.
- हलफनामे में बोर्ड ने कहा है कि काज़ियों को एडवाइजरी जारी की जाएगी.
- जिसके तहत काज़ी सबको तलाक के सही तरीके बताएंगे.
- बोर्ड ने ये भी कहा की काजी दूल्हा-दुल्हन को समझाएंगे कि निकाहनामे में 3 तलाक न करने की शर्त रखें.
- साथ ही काज़ी दूल्हे को 3 तलाक से बचने की सलाह भी देंगे.
- एआईएमपीएलबी ने ये भी कहा की 3 तलाक देने वालों का बहिष्कार करने को भी कहा जाएगा.
तीन तलाक़ का मुद्दा SC ने रखा है सुरक्षित-
- बता दें कि बीते दिन की सुनवाई के दौरान कोर्ट में कुरान को पढ़ा गया.
- साथ ही कुरान के नियमों पर भी प्रकाश डाला गया.
- इस मामले पर AIMPLB की ओर से वकील कपिल सिब्बल द्वारा कई दस्तावेज़ पेश किये गए थे.
- वहीँ दूसरी ओर से केंद्र सरकार के वकील अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी द्वारा भी सरकार का पक्ष रखा गया था.
- मुकुल रोहतगी के अनुसार यदि तीन तलाक को ख़त्म कर दिया जाए तो इससे इस्लाम पर कोई प्रभाव नहीं पडेगा.
- जिसके बाद इस मामले पर कोर्ट द्वारा फैसला सुरक्षित रख लिया गया है.
ये भी पढ़ें :सुप्रीम कोर्ट ने ट्रिपल तलाक पर अपना फैसला रखा सुरक्षित!