Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लखनऊ पहुंची ममता के प्रदर्शन की आंच, पुलिस से भिड़े तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता

सीबीआई छापे के खिलाफ धरने पर बैठी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के समर्थन व केंद्र के विरोध में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं। इसकी आंच लखनऊ तक आ पहुंची है। राजधानी में सीबीआई दफ्तर की तरफ प्रदर्शन के लिए जा रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रास्ते में रोका तो उनकी पुलिस से झड़प हो गई। जिस पर पुलिस ने तृणमूल कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। तृणमूल कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष नीरज राय के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे थे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार तानाशाही तरीके से कार्य कर रही है और संस्थाओं का राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल कर रही है। तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता इसका विरोध करते हैं। किसी भी हालात से निपटने के लिए सीबीआई दफ्तर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। तृणमूल कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेती पुलिस। सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ममता के धरने का समर्थन किया है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]अखिलेश ने किया ममता का समर्थन कर भाजपा पर किया हमला[/penci_blockquote]
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार के खिलाफ धरने पर बैठी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का समर्थन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार लगातार संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। ये बात सिर्फ हम नहीं कह रहे बल्कि सभी राजनीतिक दल कह रहे हैं। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं केंद्र सरकार सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है। अभी केंद्र सरकार खुद सीबीआई के एक निदेशक से डर गई थी और अब सभी दलों को डराने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने संस्थाओं का राजनीतिक इस्तेमाल किया है तो वह भाजपा है। उन्होंने कहा कि सीबीआई के राजनीतिक दुरुपयोग से लोकतंत्र व आमजन की आजादी खतरे में है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति न देने से चर्चा में आईं ममता [/penci_blockquote]
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभाओं के लिए रविवार को हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति न देने से चर्चा में आईं ममता बनर्जी देर शाम एक पुलिस अधिकारी के आवास पर सीबीआई छापे के विरोध में धरने पर बैठ गईं। उनके धरने पर बैठते ही अखिलेश ने उनके समर्थन में ट्वीट कर कहा कि भाजपा सरकार की उत्पीड़नकारी नीतियों और सीबीआई के खुले राजनीतिक दुरुपयोग से जिस तरह देश, संविधान और जनता की आजादी खतरे में है, उसके खिलाफ ममता के धरने का हम समर्थन करते हैं। आज देश भर का विपक्ष और जनता अगले चुनाव में भाजपा को हराने के लिए एकजुट है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

Announcement of dm of lucknow for environmental protection

Org Desk
9 years ago

फायर बिग्रेड की गाड़ी असंतुलित होकर सड़क किनारे पलटी, ड्राईवर घायल, सड़क किनारे स्कूल जाने के लिए खड़ी 3 छात्राएं भी हुई घायल, मसौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नया गांव के निकट हुई घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

रायबरेली: फर्जी पत्रकार दिखा रहे थे डीएम-एसपी को रौब, पुलिस ने भेजा जेल

Shivani Awasthi
6 years ago
Exit mobile version