चिकित्सा विश्वविद्यालय में मंगलवार को एमबीबीएस और बीडीएस 2017 सत्र का
शुभारम्भ हुआ. इस मौके पर किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति
प्रो0 मदनलाल ब्रह्म भट्ट के साथ संस्थान के अन्य प्रशासनिक अधिकारीयों ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए विश्वविद्यालय के नियमों से परिचित करवाया.

ये भी पढ़ें : डॉक्टरों को लापरवाही पड़ी महंगी, मुकदमा दर्ज!

अच्छी शिक्षा का वातावरण देना है लक्ष्य

  • चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एमएल भट्ट ने कहा कि आप का सेलेशन चिकित्सा विश्वविद्यालय में हुआ है.
  • ये आपके लिए और आपके अभिभावकों के लिए गौरव की बात है.
  • आपने जो ये सफलता प्राप्त की है इसमे आप के कठिन परिश्रम और परिवार का बहुत योगदान है.
  • प्रोफेशन कोर्सेस की ट्रेनिंग थोड़ी कठिन होती है. लेकिन जीवन में कोई भी काम नामुमकिन नहीं है.
  • आपकों अपने शिक्षकों के साथ-साथ अपने वरिष्ठों का आदर और सम्मान करना होगा.
  • इस वर्ष से सीनियर विद्यार्थियों के हास्टल को जूनियर विद्यार्थियों के हास्टल से अलग कर दिया गया है.
  • आप सभी की सुरक्षा के उद्देश्य से काफी सारे कदम इस वर्ष उठाये गए हैं.
  • ऐसा करने का उद्देश्य आपको अच्छी शिक्षा का वातावरण देना है ताकि किसी को कोई समस्या ना हो.
  • विश्वविद्यालय में रैगिंग को रोकने के लिए एंटी रैगिंग स्क्वायड कमेटी गठित की गयी है.
  • इसके अलावा कुलपति कार्यालय में भी आप के साथ किसी प्रकार की रैगिंग होती है तो उसकी शिकायत कर सकते है.

ये भी पढ़ें : मासूमों के मौत को लेकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

  • डॉक्टर्स के लिए कोड ऑफ कंडक्ट के अलावा कोड ऑफ बिहैबियरल पैटर्न बना हुआ है.
  • जिसमें आपको बहुत ही अनुशासित रहना है.छात्रावासों मे रहते हुये आप को अनुशासित रहना होगा.
  • कठिन परिश्रम कर इस विश्वविद्यालय के गौरवशाली इतिहास को और आगे बुलंदियों की तरफ ले जाना होगा.
  • दुनिया मे किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम जरूरी है.

ये भी पढ़ें : वीडियो: मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश ढ़ेर

भारत का चौथा बेस्ट मेडिकल एजुकेशन संस्थान

  • इस अवसर पर प्रो0 विनीता दास ने कहा कि 1911 मे इस संस्थान में पहला बैच
    आरम्भ हुआ था.
  • जिसमें कुल 31 विद्यार्थियो ने प्रवेश लिया था. यह विश्वविद्यालय तत्कालीन मच्छी भवन पर स्थित है.
  • प्रारम्भ मे यह संस्थान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से सम्बंद्ध था उसके बाद लखनऊ
    विश्वविद्यालय से सम्बद्ध हुआ.
  • सन् 2002 में यह संस्थान किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय बना.
  • वर्तमान में यह संस्थान भारत का चौथा बेस्ट मेडिकल एजुकेशन संस्थान है.
  • कुलानुशासक प्रो. आरएएस कुशवाहा ने कहा कि आप की कक्षाओ में 85 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है.
  • कार्यक्रम में प्रो. यूबी मिश्रा ने नये विद्यार्थियों का स्वागत किया और कॉलेज की परम्परा का निर्वाह करने के लिए कहा.
  • कुलसचिव श्री राजेश कुमार राय ने विद्यार्थियों को केजीएमयू परिवार में आने के लिए बधाई दी.

ये भी पढ़ें : समय से पहले लोकसभा चुनाव कराना चाहती है BJP!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें