रायबरेली : हमारा एक ही मंत्र सबका साथ सबका विकास- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • यहां के लोगों को आदर पूर्वक नमन – पीएम
  • इस क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध- पीएम
  • हाईवे आपकी यात्रा को सरल बनाएगा – पीएम
  • रेल कोच फैक्ट्री का निरीक्षण किया हूं- पीएम
  • इस साल बने 900वें डब्बे को रवाना किया-पीएम
  • बड़ी तेज गति से फैक्ट्री में काम हो रहा- पीएम
  • पहले इस तरह का काम नहीं हुआ था – पीएम
  • विकास की गवाही रेल कोच फैक्ट्री है – पीएम
  • 2010 में फैक्ट्री तैयार हो गई पर काम नहीं-पीएम
  • बस पेंट करने का काम हो रहा था – पीएम मोदी
  • 2014 तक यहां 3 फीसदी मशीनें चालू थी-पीएम
  • 2014 के बाद यहां फैक्ट्री से बना कोच निकला-पीएम
  • अब सारी मशीनें पूर्ण क्षमता के साथ शुरु हैं – पीएम
  • फैक्ट्री से 711 नए डब्बे बनकर निकले हैं – पीएम
  • अगले साल 1400 के पार का लक्ष्य रखा है – पीएम
  • 3 हजार तक निर्माण क्षमता को पहुंचाएंगे – पीएम
  • हमारा प्रयास 5 हजार तक ले जाने का होगा-पीएम
  • दुनिया की सबसे बड़ी रेल कोच फैक्ट्री होगी- पीएम
  • मैं छोटा सोचने की आदत नहीं रखता हूं – पीएम
  • यहां देशभर की मेट्रो के डिब्बे बनेंगे जल्द- पीएम
  • सेमी ऑटोमेटिक ट्रेनों के डिब्बे यहीं बनेंगे – पीएम
  • इस फैक्ट्री की क्षमता का विस्तार करेंगे – पीएम
  • रोजगार के नए अवसर और बढ़ेंगे यहां – पीएम

मध्यम, लघु उद्योगों को लाभ मिलेगा – पीएम

  • फैक्ट्री का सामान रायबरेली से खरीदते थे- पीएम
  • सवा सौ करोड़ का सामान खरीद चुके हैं – पीएम
  • विस्तार से हमारी खरीद और बढ़ेगी – पीएम मोदी
  • पिछले वाली सरकार ने बहुत घोषणा की थी-पीएम
  • माला पहन लिया नारे लगवा लिए पर काम नहीं
  • 2014 तक यहां एक नियुक्ति नहीं हुई – पीएम
  • कपूरथला के कर्मचारी यहां काम कर रहे थे-पीएम
  • अब 2 हजार नए कर्मचारी यहां नियुक्त किए-पीएम
  • स्थायी कर्मचारियों की संख्या 1500 हुई – पीएम
  • रायबरेली एक ग्लोबल हब बनने वाला है – पीएम
  • देश के लोगों की सुविधाएं बढ़ाने का प्रयास-पीएम
  • हर क्षेत्र में सरकार गति से काम कर रही- पीएम
  • विकास के लिए दिन रात काम हो रहा है – पीएम
  • सवा चार सौ करोड़ की परियोजना का लोकार्पण,शिलान्यास
  • मुंशीगंज में मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा – पीएम
  • 23000 आवासों की चाबी पात्रों को सौंपी गई – पीएम
  • 1971 में भारतीय सेना ने धूल चटाया था – पीएम
  • युद्ध में शहीद हुए वीरों को नमन करता हूं – पीएम
  • कुछ लोगों के लिए भारतीय सेना झूठी – पीएम मोदी

कुछ लोगों के लिए रक्षामंत्री झूठी हैं – पीएम

  • फ्रांस सरकार, वायुसेना झूठी लगती है- पीएम
  • राफेल को लेकर कांग्रेस पर पीएम का हमला
  • सेना के प्रति कांग्रेस का रवैया खराब रहा है – पीएम
  • कुछ लोगों के लिए सुप्रीम कोर्ट झूठा है- पीएम
  • हम राष्ट्रहित, देशहित, जनहित में हैं – पीएम
  • भारतीय सेनाएं किसी से भी कम न हो – पीएम
  • सेना को आगे बढ़ाने का हमारा प्रयास – पीएम
  • मैं मां,बहनों के प्रति जवाबदेह हूं – पीएम मोदी
  • जिन्होंने अपना बेटा,भाई सरहद पर भेजा – पीएम
  • कड़े फैसले लेने में हम पीछे नहीं हटेंगे – पीएम
    सेना का बुलेट फ्रूफ जैकेट तक नहीं लिया था-पीएम
  • सरकार आते ही 50 हजार जैकेट हमने लिए-पीएम
  • 1.5 लाख जैकेट का ऑर्डर फिर से किया है- पीएम
  • कांग्रेस पर बोलने के लिए बहुत कुछ है-पीएम मोदी
  • बोलते-बोलते एक हफ्ता निकल जाएगा-पीएम मोदी
  • यूपीए सरकार में सेना को कमजोर करने का प्रयास
  • कांग्रेस ने हर रक्षा सौदे में घपला किया – पीएम
  • कोई ना कोई विदेशी मामा,चाचा निकलता है- पीएम

हमारे सेनाध्यक्ष को गुंडा कहते हैं ये लोग- पीएम

  • ऐसे लोगों से क्या उम्मीद की जा सकती है-पीएम
  • ये लोग अपनी सेना पर सवाल उठाते हैं – पीएम
  • वन रैंक वन पेंशन का झूठा वादा किया था- पीएम,
  • हमारी सरकार ने वन रैंक वन पेंशन दिया था – पीएम
  • किसानों की आय पहली बार बढ़ाने की सोच -पीएम
  • 70 साल तक किसानों के लिए नहीं सोचा गया- पीएम
  • किसानों के सरकार लगातार काम कर रही – पीएम
  • कर्जमाफ करना कांग्रेस का बहुत बड़ा झूठ – पीएम
  • कर्नाटक में भी वादा किया लेकिन पूरा नहीं किया-पीएम
  • कांग्रेस के चलते किसानों के खिलाफ वारंट, कांग्रेस खबर को दबाने में लगी हुई है – पीएम मोदी
  • कांग्रेस ने कभी किसान को लाभ नहीं दिया – पीएम
  • हमारा एक ही मंत्र सबका साथ सबका विकास-पीएम
  • रायबरेली में 8 लाख लोगों के बैंक खाते खोले- पीएम
  • 55 हजार घरों में मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया- पीएम

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें