उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद नई राज्य सरकार का गठन 19 मार्च को हो गया था, जिसके बाद योगी सरकार के पहले विधानसभा सत्र की शुरुआत सोमवार 15 मई से हो रही है। जिसके तहत रविवार 14 मई को यूपी विधानसभा में कई बैठकों का आयोजन किया गया है।
सुरक्षा समिति की बैठक:
- यूपी विधानसभा चुनाव में नई राज्य सरकार के गठन के बाद योगी सरकार के पहले विधानसभा सत्र की शुरुआत सोमवार से हो रही है।
- जिसके तहत यूपी विधानसभा में रविवार को कई बैठकों का आयोजन किया गया है।
- इसी क्रम में सुबह 10.30 बजे विधानसभा में सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया है।
- जिसमें सत्र की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जायेगा।
कार्य-मंत्रणा समिति की बैठक:
- सोमवार से शुरू हो रहे यूपी विधानसभा के आगामी सत्र को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।
- जिसके तहत रविवार को विधानसभा में कार्य-मंत्रणा समिति की बैठक का आयोजन किया गया है।
- बैठक का आयोजन सुबह 11.30 बजे किया गया है।
सर्वदलीय दल बैठक का आयोजन:
- सोमवार से शुरू हो रहे सत्र के तहत रविवार को विधानसभा में सुरक्षा और कार्य मंत्रणा समिति की बैठकें बुलाई गयी हैं।
- इसके साथ ही यूपी विधानसभा में सर्वदलीय बैठक का भी आयोजन किया गया है।
- सर्वदलीय बैठक में सभी पार्टियों के नेता सदन में मौजूद रहेंगे।
- बैठक का आयोजन दोपहर 12.30 से किया गया है।