गुरुवार 14 दिसंबर से उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा का पहला शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है, जिसके तहत बुधवार 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया था, जिसमें विपक्ष समेत सभी दलों के नेताओं ने शिरकत की थी, सर्वदलीय बैठक का आयोजन विधान भवन में किया गया था, बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की थी।
सर्वदलीय बैठक के बाद लंच करने कैंटीन पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ:
- शीतकालीन सत्र से एक दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया था।
- जिसके तहत सर्वदलीय बैठक में सभी विपक्ष के नेताओं ने शिरकत की थी।
- बैठक का आयोजन विधान भवन में किया गया था,
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठक को खत्म करने के बाद विधान भवन की कैंटीन में लंच करने पहुंचे थे।
- वहीँ सर्वदलीय बैठक के बाद CLP लीडर अजय कुमार लल्लू मीडिया से मुखातिब हुए थे।
अजय कुमार लल्लू के बयान:
- सरकार अगर अंहकार से बात करेगी तो विपक्ष विरोध करेगा
- पिछले सत्र की तरह अगर हमारे आवाज को दबाने की कोशिश हुई तो कांग्रेस पहले जैसा ही विरोध करेगी
- सरकार जवाबदेही से बचेगी तो हम सदन के अंदर सरकार को घेरेंगे।
- सभी विपक्षी दलों ने बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे मुद्दों पर एकसाथ बैठकर चर्चा किन्ही।
- विपक्ष की संख्या भले ही कमज़ोर हो हम तर्क संगत मुद्दों पर मज़बूती से बात रखेंगे
- विपक्ष एकजुट है, विपक्षी दलों में बिखराव नही है
- PETN वाले मामले में सरकार से मांग करेंगे को जांच रिपोर्ट को सदन में रखे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें