मंगलवार 12 दिसंबर को उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में जीते हुए मेयर प्रत्याशियों और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था, इसी क्रम में बुधवार 13 दिसंबर को राजधानी लखनऊ में जीते हुए मेयर प्रत्याशियों को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी मेयरों को उनकी नई जिम्मेदारी की सफलता का मन्त्र देंगे, इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम का संबोधन भी करेंगे, कार्यशाला की अध्यक्षता से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई बैठकों की अध्यक्षता भी करेंगे।
सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ:
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
- यह बैठक दोपहर 12.30 बजे विधान भवन में आयोजित की गयी है।
- बैठक में सभी दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे, जिनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर चर्चा करेंगे।
- सर्वदलीय बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सूबे के नवनिर्वाचित मेयरों को संबोधित करेंगे।
- जिसके तहत शाम 4 बजे इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
14 दिसंबर से शुरू हो रहा है 17वीं विधानसभा का पहला शीतकालीन सत्र:
- बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
- गौरतलब है कि, गुरुवार 14 दिसंबर से 17वीं विधानसभा का पहला शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है।
- यह सत्र योगी सरकार के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं, इस सत्र में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव सदन में लाये जायेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें