हिन्दुस्तान की गंगा जमुनी तहजीब को नवाबों के शहर लखनऊ ने हमेशा से ही संजोया हुआ है. ऐसे में बात जब हिदुस्तान की हो तो लखनऊ में रह रहे हिन्दू ,मुस्लिम, सिख, इसाई तथा अन्य सभी समुदायों ने अपनी एक जुटता दिखाई है. इसी क्रम में आज लखनऊ में सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने एक जुट होकर अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया. ये प्रदर्शन लखनऊ ईदगाह स्थित इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में किया गया. जिसमें ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बग्गा, आल इन्डिया रिलीजन्स यूनाइटेड फ्रंट के महाराज एवं इसाई धर्मगुरु डोनाल्ड डिसूज़ा ने शिरकत की.
ये भी पढ़ें: मेरठ: टॉफी की पैकिंग में खुलेआम बिक रही नशे की डोज़!
धर्मगुरुओं ने की दहशतगर्दों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग-
- लखनऊ ईदगाह स्थित इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया दारुल उलूम में आज सभी धर्मों के धर्मगुरु इकठ्ठा हुआ.
- जहाँ सभी धर्मगुरुओं ने एक साथ अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें: सुरक्षा नहीं कर सकते तो श्रृंगार करके घर बैठे PM मोदी!
- प्रदर्शन के दौरान सभी धर्म गुरुओं ने एक जुट होकर सरकार से दहशतगर्दों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की.
- इस दौरान मौलान खालिद रशीद ने कहा की हम सब हिन्दुस्तानियों को इस आतंकी हमले का बहुत दुःख है.
ये भी पढ़ें: मनकामेश्वर मठ की ओर से फूंका गया आतंकवाद का पुतला!
- उन्होंने कहा कि इस्लाम सहित सभी धर्म इंसानियत को बढ़ावा देने के सबसे ज्यादा अहमियत देता है.
- उन्होंने आगे कहा कि अल्लाह ने कुरआन में इंसान को नाहक क़त्ल करने को इंसानियत का क़त्ल करार दिया है.
ये भी पढ़ें: अमरोहा: कलेक्ट्रेट परिसर में महिलाओं की पिटाई!
- इस्लाम किसी भी मज़हब पर हमला और उसके मज़हबी मामलात में रुकावट को पसंद नही करता.
- इस अवसर पर उन्होंने कश्मीरी आवाम से अमरनाथ यात्रियों की हरसंभव मदद करने की अपील भी की.
ये भी पढ़ें:अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले की आजम खां ने की कड़ी निंदा!