लक्ष्य की कमांडर शालिनी बौद्ध ने लखनऊ के सेक्टर “एच” एलडीए कॉलोनी, आशियाना, कानपुर रोड स्थित गौतम बुद्ध पार्क में “मोहल्ले-मोहल्ले लक्ष्य बहुजन जागरूकता” अभियान के तहत कैडर कैम्प का आयोजन किया। इस मौके पर लक्ष्य कमांडर शालिनी बौद्ध ने भारतीय संविधान में वर्णित एससी, एसटी, ओबीसी एवं महिलाओं के अधिकारों एवं प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
ये भी पढ़ें :अदिति ने शुरू किया ‘रायबरेली गोज ग्रीन’ अभियान!
अधिकारों के प्रति रखें जानकारी
- लक्ष्य कमांडर शालिनी बौद्ध ने बहुजन समाज के लोगों से संविधान को पूर्ण रूप लागू कराने की बात कही ।
- साथ ही भारतीय संविधान को बचाये रखने के लिए लक्ष्य का हर प्रकार से सहयोग करने की अपील की।
- उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का जब तक संविधान है।
- तब तक बहुजनों को स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व एवं सभी के मौलिक अधिकार भारत में उपलब्ध हैं।
- इस मौके पर गंगाराम ने महात्मा बुद्ध, महात्मा ज्योतिबा फूले, माता सावित्रीबाई फूले के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला।
- उन्होंने उपस्थित लोगों से इन महापुरुषों के जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में अंगिकार करने की अपील की।
ये भी पढ़ें :वीडियो: शहीद के पिता से जानें, पूरे नहीं होते सरकार के वादे!
- साथ ही लक्ष्य संगठन द्वारा झुग्गी, मोहल्ले और गांवों में किये जा रहे बहुजन जागरण अभियान के बारे में जानकारी दी ।
- इंजीनियर आर.के. राम ने उपस्थित सज्जनों से संगठित रहकर सभी बहुजनों को संगठित करने हेतु अपने अमूल्य विचार रखे।
- ममता चौधरी ने बहुजन समाज की महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि वो इस महापुरुषों के आंदोलन में आगे आये।
- उन्होंने सरकार से देश में सभी को एक समान शिक्षा लागु करने की मांग की।
ये भी पढ़ें :स्वतंत्रता दिवस: 104 पुलिसकर्मियों को मिलेगा DGP का प्रशंसा चिन्ह!