बस्ती: आईजी, डीएम, एसपी समेत सभी मातहतों ने भी जमकर होली खेली
- बस्ती यूपी: होली मिलन समारोह डीएम-एसपी ने लगाये ठुमके
- होली के दिन प्रशासन ने सकुशल त्योहार खत्म करने के बाद दूसरे दिन आईजी, डीएम, एसपी समेत सभी मातहतों ने भी जमकर होली खेली.
- इस दौरान क्या आईजी, क्या डीएम, क्या एसपी सब ने अपने पद से ऊपर उठकर होली खेली और जमकर ठुमके लगाए.
- बस फिर क्या था अपने अधिकारियों को होली का खुमार चढ़ता देख सबने खूब ताल से ताल मिलाया.
- साथ ही
कर्मचारियों ने अधिकारियों को रंग से सराबोर कर दिया. - अधिकारियों ने भी कर्मचारियों के गले लगाकर उनको बधाई दी.
- दरअसल आज पुलिस लाइन में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
- जिसके बाद जिले के सभी सीओ, थानाध्यक्ष व उनकी टीम इकट्ठा होने लगी.
- टीम के इकट्ठा होने के बाद सभी ने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी और होली के गीतों पर जमकर डांस किया.
- वहीं आईजी आशुतोष कुमार, डीएम राजशेखर, एसपी पंकज कुमार समेत सभी सीओ ने सीनियर-जूनियर का भेद मिटाते हुए एक दूसरे के साथ जब होली खेले रघुवीरा गाने पर ठुमका देखते ही बन रहा था.
- अपने अधिकारियों को खिलकर त्योहार को मनाते देख सभी कर्मचारी खुश नजर आए.
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें