पार्टी की मंशा के अनुरूप कांग्रेस को मजबूत करें सभी कार्यकर्ता: प्रमोद तिवारी
उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर हुआ झण्डारोहण। इसी दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा है कि गणतंत्र की मूल भावना एक ऐसे भारत की स्थापना है जो भेदभाव, जाति, धर्म, लिंग जैसी संकीर्ण मानसिकताओं से परे हो। हमें इसका पालन करना चाहिए। श्री तिवारी ने ये विचार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर झण्डारोहण के बाद व्यक्त किए। श्री तिवारी ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेतृत्व में महात्मा गांधी, गोपाल कृष्ण गोखले, सरदार वल्लभ भाई पटेल, पं जवाहर लाल नेहरू, मौलाना अबुल कलाम आजाद समेत कई महापुरुषों ने संघर्ष किया और कुर्बानियां दी। उस समय देश कई छोटे-छोटे राज्यों में बंटा था, सबको मिलाकर संघ बनाया गया।
लखनऊ से दिल्ली तक जाएगी साइकिल यात्रा
उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया की मंशा के अनुरूप कांग्रेस को मजबूत करें। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर की तरफ से कार्यकर्ताओं को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस मौके पर ध्वजरक्षक की भूमिका में सेवादल के मुख्य संगठक डा प्रमोद कुमार पाण्डेय रहे। प्रवक्ता डा. उमा शंकर पाण्डेय ने बताया कि इस मौके पर श्री तिवारी ने राहुल अवस्थी व कोणार्क दीक्षित‘केडी’ के नेतृत्व में ‘राहुल लाओ-किसान बचाओ’ साइकिल यात्रा तिरंगा झण्डा देकर रवाना किया। यह साइकिल यात्रा लखनऊ से दिल्ली तक जाएगी।
इस दौरान ये भी रहे सम्मलित
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रामकृष्ण द्विवेदी, डा. अम्मार रिजवी, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व विधायक फजले मसूद, सतीश अजमानी, श्यामकिशोर शुक्ल, डा आरपी त्रिपाठी, वीरेन्द्र मदान, हनुमान त्रिपाठी, सुबोध श्रीवास्तव, अनीस अंसारी, बृजेन्द्र कुमार सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- Uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें