योग ऋषि स्वामी रामदेव के आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन में घर-घर योग पहुँचाने के संकल्प एवं जन-जन में योग के दीपक को जलाने के उद्देश्य से महिला पतंजलि योग समिति उत्तर प्रदेश मध्य की तीन दिवसीय प्रांतीय कार्यशाला संपन्न हो गयी। तीन दिवसीय रायबरेली रोड स्थित सरदार पटेल पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल एंड मेडिकल साइंसेज में कार्यशाला का आयोजन किया गया था।
ये भी पढ़ें: कल निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा 2017: देव्या गिरि!
सभी करें योग, रहेंगे निरोग
- कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि इंस्टीट्यूट की सचिव स्नेहलता सिंह रही।
- उन्होंने कहा कि वह खुद नियमित योगाभ्यास करती हैं। उससे होने वाले लाभ से अच्छी तरह से परिचित हैं।
- उन्होंने कहा कि इस बात की बहुत ज्यादा जरूरत है कि लोग योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।
- कार्यशाला का शुभारंभ दो दिन पूर्व मनकामेश्वर मठ मंदिर की श्रीमहंत देव्या गिरि जी महाराज ने किया था।
- महिला पतंजलि योग समिति की राज्य प्रभारी वंदना बरनवाल ने कहा कि हम सभी को योग से उर्जा मिल रही है।
ये भी पढ़ें:आंकडे देखिये किस साल कितने युवाओं ने अपनाई आतंक की राह!
- लोगों को योग सिखाते हुए स्वयं की उर्जा में वृद्धि करनी है और दूसरों को भी उर्जावान बनाना है।
- आज विभिन्न क्षेत्रों में महिलाएं परिवार, समाज और राष्ट्र के लिए जितना कार्य कर रही हैं।
- उस अनुपात में उन्हें सम्मान नहीं मिल पाता परन्तु जब हम लोगों को योग से जोड़ते हैं तो हमें सम्मान खुद मिल जाता है।
- योग ,आयुर्वेद के माध्यम से पतंजलि योगपीठ पिछले दो दशकों से सेवारत है।
- और साथ ही महिला पतंजलि इसकी एक अभिन्न अंग है।
- जब तक हम सभी संगठित होकर कार्य करते रहेंगे तब तक हमारा और हमारे संगठन का मूल्य होगा।
- अंत में परिसर निःशुल्क प्रदान करने के लिए इंस्टिट्यूट प्रबंधन के समस्त लोगों का धन्यवाद् किया।
ये भी पढ़ें:बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इन्सेफ़ेलाइटीस का हमेशा रहा है कहर!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें