देश में मौजूदा समय में कुलभूषण जाधव का मुद्दा गरमाया हुआ है, जिसे पाकिस्तान द्वारा जासूसी के आरोपों में गिरफ्तार कर उसे फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है। वहीँ भारत ने भी मामले में बेहद कड़ा रुख अपनाया हुआ है।
लखनऊ हाई कोर्ट का केंद्र सरकार को फरमान:
- देश में इस समय कुलभूषण जाधव के मुद्दे को लेकर लम्बी बहस छिड़ी है।
- ज्ञात हो कि, पाकिस्तान द्वारा कुलभूषण को जासूसी के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है।
- साथ ही मुक़दमे के बाद पाकिस्तान की अदालत ने कुलभूषण को फांसी की सजा सुना दी थी।
- इसी मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को फरमान जारी किया है।
- जिसमें कोर्ट ने कहा है कि, कुलभूषण मामले में केंद्र सरकार सिर्फ मूकदर्शक न बने।
- कोर्ट ने आगे कहा कि, बेगुनाह भारतीय की रिहाई के लिए सभी प्रयास किये जाएँ।
- उच्च न्यायालय ने आगे कहा कि, राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय कानूनी डिप्लोमेसी का इस्तेमाल करें।
- साथ ही कोर्ट ने ये भी कहा कि, बेगुनाह कुलभूषण को छुड़ाना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है।