इलाहाबाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हाईकोर्ट में न्याय ग्राम की आधारशिला रखने के लिए पहुँचे.  उनके साथ राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सुप्रीम कोर्ट के जज आर के अग्रवाल और सुप्रीम कोर्ट के जज अशोक भूषण विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद हैं. इस दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीबी भोसले शहीद अन्य जज मौजूद हैं.

सेना के बैण्ड की धुन पर हुआ राष्ट्रगान

  • राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद हाईकोर्ट पहुंचे .
  • राष्ट्रपति ने पत्नी सविता कोविंद के साथ किया दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारम्भ.
  • गवर्नर राम नाईक और सीएम योगी भी मौजूद हैं. 
  • सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस आर के अग्रवाल और जस्टिस अशोक भूषण भी मौजूद हैं.
  • इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डी बी भोसले सहित हाईकोर्ट के अन्य जज मौजूद हैं.

 न्याय ग्राम के रूप में एक बड़ी सौगात

  • इलाहाबाद हाईकोर्ट की स्थापना के करीब डेढ़ सौ साल हो चुके हैं.
  • आज इलाहाबाद हाईकोर्ट को न्याय ग्राम के रूप में एक बड़ी सौगात मिल रही है.
  • कई अन्य आवासी के साथ कई अन्य आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी.
  • इसके अलावा इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्याय ग्राम में एक ज्यूडीशियल एकेडमी के साथ ही कई छोटे कांफ्रेन्स हाल भी बनाये जाएंगे.
  • इसके अलावा पंद्रह सौ लोगों के बैठने की क्षमता का ऑडीटोरियम व लाइब्रेरी का भी निर्माण होगा.
  • हाईकोर्ट की स्थापना डेढ़ सौ साल पहले हुई थी और उस समय यहां जजों के सिर्फ छह पद ही स्वीकृत थे.
  • लेकिन आज जजों के 108 स्वीकृत पदों के मुकाबले 109 जज कार्यरत हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें