कांस्टेबल को थप्पड़ जड़ने वाली महिला जज जया पाठक (adj jaya pathak) को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने निलंबित कर दिया है. इसके पूर्व कांस्टेबल को थप्पड़ जड़ने वाली महिला जज के खिलाफ देहरादून पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था. पूरा मामला महिला जज से जुड़ा हुआ था, इसलिए हाई कोर्ट से अनुमति लेने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया.
महिला जज ने कांस्टेबल को जड़ा था थप्पड़:
- पुलिस के अनुसार, 11 सितंबर को छात्र रोहन पाठक व प्रभात आर्य के बीच कार की तेज रफ्तार को लेकर मारपीट हुई थी.
- ये पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के छात्र हैं.
- इसमें दोनों पक्षों से अन्य छात्र भी आ गए थे.
- जबकि 12 सितंबर को एक बार फिर दोनों गुटों में मार-पीट होने लगी.
- इसकी सूचना मिलने पर प्रेमनगर पुलिस यूनिवर्सिटी पहुंची थी.
- दोनों पक्षों को पुलिस थाने लेकर गई थी.
बेटे को थाने छुड़ाने पहुंची थी महिला जज:
- करीब दो बजे छात्र रोहन पाठक की माँ जया पाठक अपने पति देवेश पाठक के साथ थाने आ धमकी.
- जया पाठक यूपी के उन्नाव जिले में फेमिली कोर्ट में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (एडीजे) के पद पर नियुक्त हैं.
- माता-पिता के सामने रोहन उग्र हो गया और दूसरे पक्ष की कार को नुकसान पहुँचाने लगा था.
- इस पूरे घटनाक्रम की रिकॉर्डिंग एक पुलिसकर्मी मोबाइल कर रहा था.
- इसके देख जज साहिबा को गुस्सा आ गया और उन्होंने कांस्टेबल को थप्पड़ जड़ दिया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें