इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश में क्राइम ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते अदालतों में विचाराधीन आपराधिक मामलों की संख्या में भी तेज़ी से इजाफा हुआ है. ऐसे में अदालतों में विचाराधीन आपराधिक मामलों के भारी बोझ से निपटने के लिए चीफ जस्टिस डी बी भोंसले ने शनिवार से 6 विशेष अदालतें ‘6 special courts from saturday’ बैठने का आदेश जारी किया है.
शनिवार से बैठेंगी तीन खण्डपीठ और तीन एकलपीठ की अदालतें-
- हाईकोर्ट में विचाराधीन आपराधिक मामलों का भारी बोझ हर रोज़ बढ़ रहा है.
- ऐसे में चीफ जस्टिस डी बी भोंसले ने इस बोझ से निपटने के लिए नया आदेश जारी किया है.
- जिसके तहत शनिवार छुट्टी में भी मुकदमे तय करने का फैसला लिया गया है.
- इसके लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में शनिवार 16 सितम्बर से 6 विशेष अदालतें बैठेंगी.
ये भी पढ़ें : एसिड अटैक: अवैध तेजाब विक्रेताओं पर चला बरेली पुलिस का डंडा
- ये विशेष पीठें जेल अपीलों और आपराधिक अपीलों पर सुनवाई करेंगी.
- साथ ही दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 482,483 की अर्जियों पर आपराधिक पुनरीक्षण की सुनवाई भी करेगी.
- बता दें की 6 विशेष अदालतों में तीन खण्डपीठ और तीन एकलपीठ अदालतें होंगी.
- इन विशेष अदालतों के चलते न केवल आपराधिक मामलों के भारी बोझ कम होगा.
- बल्कि इस प्रकार साल भर में 30 से अधिक दिन न्यायिक कार्य भी बढ़ेगा.