इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बसपा सुुप्रीमो मायावती, उनके पिता प्रभु दास और भाई आंनद कुमार के खिलाफ कड़ा रूख अपना लिया है। हाईकोर्ट ने तीनों के खिलाफ एक जमीन से जुड़े मामले में नोटिस जारी किया है।
मायावती और उनके परिवार पर हाईकोर्ट की सख्ती
- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नोएडा के बदलापुर गांव में लैंड यूज बदलने के मामले में यह नोटिस जारी किया है।
- चीफ जस्टिस डीबी भोसले और जस्टिस यशवंत वर्मा की डिवीजन बेंच ने यह नोटिस जारी किया है।
- इस नोटिस में बसपा सुप्रीमो मायावती, उनके पिता प्रभु दास और भाई आनंद कुमार का नाम शामिल है।
- नोटिस में 43,433 वर्ग मीटर भूमि का लैण्ड यूज को गलत तरीके से बदलने का आरोप है।
- इसमें भूमि का लैण्ड यूज तत्कालीन एसडीएम ने नियमों की अनदेखी करते हुए बदल दिया था,
- जानकारी के अनुसार यह जमीन पहले कृषि योग्य जमीन थी, जिसे आबादी घोषित किया गया था।
- बता दें कि संदीप भाटी ने नोएडा के बदलापुर गांव में लैंड यूज बदले जाने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।
- इस याचिका में लैंड यूज बदलने का आरोप लगाया गया था,
- साथ ही याचिका में पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की गई थी।
यह भी पढ़ें – पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को जल्द तिहाड़ जेल लाया जाएगा