Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अखिलेश के बंगले में हुई तोड़फोड़ पर HC ने योगी सरकार से मांगी रिपोर्ट

सुप्रीमकोर्ट के आदेश के बाद यूपी के सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को उनका सरकारी आवास खाली करना पड़ा था। इसके बाद राज्य संपत्ति विभाग की तरफ से बंगले की स्थिति दिखाने के लिए पूर्व सीएम  अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव का बँगला खोला गया था। इस दौरान अखिलेश के बंगले में काफी तोड़फोड़ देखने को मिली थी। इसके बाद बीजेपी ने आरोप लगाया कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बंगला छोड़ने से पहले उसमें लगी टोटियां साथ ले गए थे। अब अखिलेश के बंगले में हुई तोड़फोड़ का ये मामला हाईकोर्ट पहुँच चुका है।

अखिलेश यादव की बढ़ी मुश्किलें :

सरकारी बंगले में तोड़फोड़ के मामले में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की मुश्किलें लगातार बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से इस मामले की पूरी जांच दस दिनों में करके रिपोर्ट पेश करने को कहा है। अदालत में सुनवाई के दौरान यूपी सरकार ने बताया कि राज्य संपत्ति विभाग पहले से इस मामले की जांच कर रहा है। जांच में ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि सरकारी बंगले में कितने का नुकसान हुआ है। राज्य संपत्ति विभाग की टीम नुकसान का आंकलन कर रही है। सरकार ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि पूर्व सीएम के बंगले में राज्य संपत्ति विभाग के साथ प्राइवेट कंपनी से काम कराया गया था। अदालत इस मामले में 3 जुलाई को फिर से सुनवाई करेगी।

 

ये भी पढ़ें: समाजवादियों ने दी पार्टी के छायाकार अशोक यादव को श्रद्धांजलि

 

राज्यपाल ने लिखा था पत्र :

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सरकारी बंगला खाली करने के दौरान वहां हुई तोड़फोड़ के आरोप पर प्रदेश सरकार से पूरे प्रकरण पर कार्रवाई करने की सिफारिश और जांच कराए जाने की बात कही थी। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव सहित सभी पूर्व सीएम को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अपना सरकारी बंगला छोड़ना पड़ा था। उनके बंगला छोड़ने के बाद उसमे तोड़-फोड़ किये जाने और नलों से टोटियां गायब होने के आरोप लगे। यह मामला सियासी गलियारों में खूब सुर्खियां बना था। अखिलेश यादव ने भी पीसी में कहा था कि हम गायब टोटियां देने को तैयार हैं लेकिन सरकार हमारा भी छूटा हुआ सामान वापस करे।

 

ये भी पढ़ें: क्षेत्रीय पार्टियों में चलती है एक व्यक्ति की तानाशाहीः एसपी सिंह बघेल

Related posts

कविनगर के सी ब्लॉक गुरुद्वारा में चोरों ने लगाई सेंध, दानपात्र के ताले तोड़कर की लाखों की चोरी, गुरुद्वारे में लगी LED टीवी भी ले गए चोर, सुबह 3 बजे की घटना, पुलिस मौके पर।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

लखनऊ- शहर में सियार का बच्चा दिखने से मचा हड़कंप

kumar Rahul
7 years ago

पूर्व मंत्री के पेट्रोल पंप पर फायरिंग कर सेल्समैन को लूटा

Bharat Sharma
6 years ago
Exit mobile version