रविवार को IIT JEE (Advanced) 2017 के नतीजे घोषित हुए है। इसमें इलाहाबाद के दो सगे भाइयों को भी सफलता हासिल हुई है। इस साल 2.21 लाख स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे।
सगे भाइयों ने दिखाया कमाल-
- IIT JEE (Advanced) 2017 में इलाहाबाद के रहने वाले दो सगे भाईयों को मिली सफलता हासिल हुई।
- दोनों सगे भाइयों विशाल अग्रहरि और सतीश अग्रहरि का आईआईटी में चयन हुआ है।
- इसमें बड़े भाई विशाल अग्रहरि ने 1964 रैंक हासिल की।
- जबकि जेईई रैंकिंग में छोटे भाई सतीश अग्रहरि को 2709 रैंक हासिल हुई है।
- इलाहाबाद के दोनों सगे भाई मैकेनिकल इंजीनियर बनना चाहते हैं।
- विशाल अग्रहरि और सतीश अग्रहरि दोनों ही मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं।
- बता दें कि इस साल आईआईटी एडवांस में 2.21 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।
- इस बार इन में से 35 हज़ार स्टूडेंट्स की ऑल-इंडिया रैंकिंग जारी की गई है।
- जेईई एडवांस 2017 में चडीगढ़ के रहने वाले सर्वेश मेहतानी ने टॉप किया है।
- सर्वेश ने आईआईटी-जेईई एडवांस में ऑल इंडिया पहली रैंक हासिल की है।
- मालूम हो जेईई मेन एग्जाम एनआईटी, आईआईटी और अन्य सरकारी मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग संस्थानों में बी. टेक, बीइ, बी.अर्क के कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आयोजित की जाती है।
#इलाहाबाद विशाल को आईआईटी एडवांस में मिली 1964 रैंक, छोटे भाई सतीश को मिली 2709 रैंक,
दोनों भाई बनना चाहते हैं मैकेनिकल इंजीनियर #IIT— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 11, 2017
यह भी पढ़ें: JEE Advanced टॉपर सर्वेश मेहतानी ने बताया सफलता का मूलमंत्र!
यह भी पढ़ें: JEE (Advanced) के नतीजे हुए घोषित, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें