उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद शहर में बुधवार 28 जून से मैंगो फेस्टिवल की शुरुआत की गयी है, गौरतलब है कि, इलाहाबाद में आयोजित यह मैंगो फेस्टिवल(allahabad mango festival) दो दिवसीय आयोजन है। इस दौरान मैंगो फेस्टिवल में कई प्रकार के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा।
इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने किया उद्घाटन(allahabad mango festival):
- बुधवार से सूबे के इलाहाबाद शहर में दो दिवसीय मैंगो फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है।
- मैंगो फेस्टिवल का उद्घाटन इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डीबी भोसले ने किया।
- इस दौरान उद्घाटन कार्यक्रम में इलाहाबाद हाई कोर्ट के अन्य जज, कमिश्नर और डीएम मौजूद रहे थे।
इलाहाबादी आमों को पहचान दिलाने के लिए आयोजित किया गया है फेस्टिवल(allahabad mango festival):
- सूबे के इलाहाबाद शहर में बुधवार से दो दिवसीय मैंगो फेस्टिवल की शुरुआत हुई है।
- कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य न्यायाधीश डीबी भोसले ने किया।
- फेस्टिवल में इलाहाबादी आमों की कम से कम 50 से अधिक प्रजातियों को प्रदर्शित किया जायेगा।
- गौरतलब है कि, यह आयोजन इलाहाबादी आमों को पहचान दिलाने के चलते आयोजित किया गया है।
कई प्रकार के कार्यक्रमों का होगा आयोजन(allahabad mango festival):
- इलाहाबाद में शुरू हुए मैंगो फेस्टिवल में आम खाने की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है।
- इसके अलावा स्कूली बच्चों के लिए निबंध, पेंटिंग का भी आयोजन किया गया है।