2019 में होने वाले कुंभ की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसी के साथ संगम नगरी इलाहाबाद के नाम को बदलने की कवायद भी शुरू हूँ चुकी हैं. इसी कड़ी में योगी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने भी अब इलाहाबाद का नाम बदलने की मांग की हैं. उन्होंने इसके लिए राज्यपाल राम नाईक को पत्र लिख इलाहबाद का नाम बदलकर ‘प्रयाग’ करने की सिफारिश की हैं.
स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने लिखा पत्र:
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह अपने निर्वाचन क्षेत्र के शहर यानी इलाहाबाद का नाम बदलवाने की मांग की हैं. इसी के सिलसिले में उन्होंने राज्यपाल राम नाईक को एक खत लिखा है। मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने स्वयं इस बात की पुष्टि की है।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया, ‘उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक (महाराष्ट्र के पूर्व सांसद) ने बॉम्बे का नाम मुंबई करवाने में मदद की थी। मैंने राज्यपाल को खत लिखकर इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयाग करने पर विचार करने को कहा है।’
इलाहाबाद: हिंदू वोट बैंक पर सेंध लगाने की तैयारी में भाजपा की कुंभ योजना
डिप्टी सीएम ने भी नाम बदलने का दिया था आश्वासन:
कुंभ 2019: CM योगी करेंगे पहली बार शाही स्नान की तारीख का एलान
कुंभ 2019 से पहले बदल सकता है नाम:
बता दें कि आगामी साल में मशहूर कुंभ मेला लगने वाला हैं. योगी सरकार इसकी अंतरराष्ट्रीय ब्रैंडिंग पर काम कर रही है। इसी बीच संघ से जुड़े संगठन, अखाड़ा परिषद और बीजेपी के स्थानीय नेता इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयाग या प्रयागराज करने की मांग कर रहे हैं।
गौरतलब है कि कुंभ मेले के लिए प्राधिकरण गठन ही प्रयागराज के नाम से किया गया है। कुंभ से जुड़े होर्डिंग्स में भी प्रयागराज ही लिखा जा रहा है। कैबिनेट की मंजूरी के बाद जल्द नाम परिवर्तन की औपचारिकताएं शुरू की जा सकती हैं।
इन सब के कारण ‘इलाहबाद’ का नाम बदलकर ‘प्रयागराज’ करने की सम्भावनाएं बढ़ गयी हैं. अब इसी कड़ी में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का यह पत्र योगी सरकार को इस संबंध में जल्द ही आदेश पारित कर ‘इलाहाबाद’ का नाम ‘प्रयागराज’ कर देने प्रेरित करता हैं.