Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

‘इलाहाबाद’ जल्द बन सकता है ‘प्रयागराज’, योगी के मंत्री ने उठाई मांग

allahabad renamed into Prayagraj minister siddharthanath demanded

allahabad renamed into Prayagraj minister siddharthanath demanded

2019 में होने वाले कुंभ की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसी के साथ संगम नगरी इलाहाबाद के नाम को बदलने की कवायद भी शुरू हूँ चुकी हैं. इसी कड़ी में योगी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने भी अब इलाहाबाद का नाम बदलने की मांग की हैं. उन्होंने इसके लिए राज्यपाल राम नाईक को पत्र लिख इलाहबाद का नाम बदलकर ‘प्रयाग’ करने की सिफारिश की हैं.   

स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने लिखा पत्र:

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह अपने निर्वाचन क्षेत्र के शहर यानी इलाहाबाद का नाम बदलवाने की मांग की हैं. इसी के सिलसिले में उन्होंने राज्यपाल राम नाईक को एक खत लिखा है। मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने स्वयं इस बात की पुष्टि की है।

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया, ‘उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक (महाराष्ट्र के पूर्व सांसद) ने बॉम्बे का नाम मुंबई करवाने में मदद की थी। मैंने राज्यपाल को खत लिखकर इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयाग करने पर विचार करने को कहा है।’

इलाहाबाद: हिंदू वोट बैंक पर सेंध लगाने की तैयारी में भाजपा की कुंभ योजना

डिप्टी सीएम ने भी नाम बदलने का दिया था आश्वासन:

गौरतलब हैं कि ये पहली बार नहीं हैं जब इलाहाबाद का नाम बदलने की मांग उठी है. इससे पहले डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने मई महीने में इलाहाबाद जिले के दौरे के वक्त नाम बदलने की बात उठाई थी.
डिप्टी सीएम ने कहा था कि इलाहाबाद की पहचान यहां तीन नदियों के संगम की वजह से है, इसलिए इसका नाम ‘प्रयागराज’ होना चाहिए। यही नहीं, उन्होंने कुंभ आयोजन से पहले इस काम को पूरा करने का आश्वासन भी दिया था।
2019 में होने वाले कुंभ आयोजन से पहले योगी सरकार ‘इलाहाबाद’ का नाम बदलकर ‘प्रयागराज’ करने की तैयारी काफी पहले से कर रही है.

कुंभ 2019: CM योगी करेंगे पहली बार शाही स्नान की तारीख का एलान

कुंभ 2019 से पहले बदल सकता है नाम: 

बता दें कि आगामी साल में मशहूर कुंभ मेला लगने वाला हैं. योगी सरकार इसकी अंतरराष्ट्रीय ब्रैंडिंग पर काम कर रही है। इसी बीच संघ से जुड़े संगठन, अखाड़ा परिषद और बीजेपी के स्थानीय नेता इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयाग या प्रयागराज करने की मांग कर रहे हैं।

गौरतलब है कि कुंभ मेले के लिए प्राधिकरण गठन ही प्रयागराज के नाम से किया गया है। कुंभ से जुड़े होर्डिंग्स में भी प्रयागराज ही लिखा जा रहा है। कैबिनेट की मंजूरी के बाद जल्द नाम परिवर्तन की औपचारिकताएं शुरू की जा सकती हैं।

इन सब के कारण ‘इलाहबाद’ का नाम बदलकर ‘प्रयागराज’ करने की सम्भावनाएं बढ़ गयी हैं. अब इसी कड़ी में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का यह पत्र योगी सरकार को इस संबंध में जल्द ही आदेश पारित कर ‘इलाहाबाद’ का नाम ‘प्रयागराज’ कर देने  प्रेरित करता हैं.

मुरादाबाद: 1 लाख 62 हजार पुलिस कर्मियों की होनी है भर्ती-CM योगी

Related posts

पार्टी कार्यालय पर मुलायम लेंगे बड़ा फैसला, खत्म होगा विवाद

Rupesh Rawat
8 years ago

कौशल विकास कार्यशाला का आयोजन कल, सहानभूति और सम्मान यूपी पुलिस की शान, डीजीपी ओपी सिंह की अगुवाई में आयोजन, पुलिस लाइन में कल होगा आयोजन, सुबह 9.30 से शाम 5.30 तक चलेगी कार्यशाला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

अमनमणि को घटनास्थल पर ले जाएगी सीबीआई!

Kamal Tiwari
8 years ago
Exit mobile version