भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने रविवार कहा, ‘राम मंदिर ने बीजेपी को 2 से 3 बार फायदा पहुंचाया। हालांकि, अटल जी ने राम मंदिर के मुद्दे को छोड़ दिया। स्वामी यहां इलाहाबाद में इंडिया पॉलीटिकल सेंटर कॉन्क्लेव का शुभारंभ करने के लिए आयें थे। स्वामी ने कहा कि केवल विकास के आधार पर कौन सी पार्टी चुनाव जीती है, कोई नहीं बता सकता है।
- स्वामी ने कहा कि 1952 से लेकर आज तक मैने जो भी विश्लेषण किया है।
- उसके आधार पर कह सकता हूं कि केवल विकास के आधार पर चुनाव नहीं जीता जा सकता है।
- इंडिया पॉलीटिकल सेंटर वेबसाइट का उद्घाटन करने पहुंचे स्वामी ने कहा कि यूपी चुनाव में भाजपा का मुद्दा राम मंदिर, कानून-व्यवस्था और विकास होगा।
- सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि मैं 6 बार पार्लियामेंट में गया हूं।
- 2 बार उत्तर प्रदेश से राज्सभा में गया हूं।
- स्वामी ने कहा कि पहली बार मुझे नानाजी देशमुख यूपी लेकर आये थें।
कोर्ट के फैसले के बाद होगा मंदिर निर्माणः
- इस दौरान स्वामी ने कहा कि कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा।
- वहीं कॉमन सिविल कोड पर बोलते हुए कहा कि इसे लागू करना केन्द्र सरकार का काम है।
- स्वामी ने कहा कि मुस्लिम महिलाएं भी कॉम न सिविल कोड का समर्थन कर रहीं है।
- इसके साथ ही भाजपा नेता ने पूर्व पीएम नरसिम्हा राव को भारत रत्न देने की मांग भी रखी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें