- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में 40 किलोमीटर के दायरे में फैले राम वन गमन मार्ग और बुद्ध गमन पथ की होगी खोज.
- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से संबद्ध ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज करेगा खोज.
- संगम और श्रृंगवेरपुर के बीच फैले इस मार्ग से ही भगवान राम के चित्रकूट जाने का है वर्णन.
- बुद्ध के भी इन स्थानों का भ्रमण करने की है जानकारी.
- इस खोज के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने कॉलेज को दी अनुमति.
- जीपीएस टेक्नोलॉजी और ड्रोन कैमरों की मदद से टीम इस प्रोजेक्ट में जुटेगी.
- टीम इसके साथ ही पूरब से पश्चिम के व्यापारिक मार्ग और उत्तर से दक्षिण के व्यापारिक मार्गों का भी करेगी अध्ययन.
- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जुड़ा यह पहला कॉलेज होगा जिसे इस तरह की खोज के लिए मिली है अनुमति.
- इसके तहत संगम से श्रृंगवेरपुर के बीच फाफामऊ और कौड़िहार होते हुए गंगा के दोनों किनारों पर 3 से 5 किलोमीटर तक होगा उत्खनन.
- सदर तहसील के गांव में एक-एक कर उत्खनन स्थलों का निरीक्षण व आंकड़े जुटाए जाएंगे.
- कॉलेज के प्रिंसिपल आनंद शंकर सिंह होंगे प्रोजेक्ट के निदेशक ।